Yamaha R15 V4: देश के स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में आपको कई कंपनियों की बाइक्स देखने को मिलेंगी। जिनमें एग्रेसिव लुक के अलावा मस्कुलर डिज़ाइन आता है। यामाहा मोटर्स (Yamaha Motors) की बात करें तो इस कंपनी की भी कई स्पोर्ट्स बाइक बाजार में आती है।
जिसमें से आज हम यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) के बारे में बात करेंगे। कंपनी की इस बाइक में आपको आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन मिलता है। इसके अलावा पॉवरफुल इंजन के साथ ही तेज रफ्तार और ज्यादा माइलेज भी आपको मिल जाता है।
अगर बात इस स्पोर्ट्स बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट की करें तो यह बाजार में 1,81,700 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है। ऑन रोड यह आपको 2,07,981 रुपये में मिलेगी। अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं। लेकिन कम बजट आपको परेशान कर रहा है। तो इस रिपोर्ट में आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जान सकते हैं।
Yamaha R15 V4 बाइक पर ऑफर किया जा रहा है आकर्षक प्लान
आपको यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) स्पोर्ट्स बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,77,981 रुपये का लोन देगी। बैंक से लोन मिल जाने के बाद आप 30 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी को देकर इस बाइक को ले सकते हैं। बैंक इस बाइक को खरीदने के लिए लोन 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए देगी। आप लोन अमाउंट की पेमेंट हर महीनें 5,414 रुपये की मंथली ईएमआई देकर कर सकते हैं।
Yamaha R15 V4 इंजन
यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) काफी पॉवरफुल बाइक के और इसके लिए इसमें लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 155cc का 4 स्ट्रोक SHOC इंजन लगाया गया है। इसका इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 पीएस का अधिकतम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। जो इसके स्पीड को अच्छे से मैनेज कर सकता है। इस बाइक के माईलेज की बात करें तो इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आता है।