.पूरे गांव पर वक्फ बोर्ड ने ठोक दिया दावा, गांव वाले कोर्ट में गए तो अदालत ने…

.पूरे गांव पर वक्फ बोर्ड ने ठोक दिया दावा, गांव वाले कोर्ट में गए तो अदालत ने…

वक्फ बोर्ड के नोटिस के बाद लोग पहुंचे कोर्ट
वक्फ बोर्ड ने लोगों को नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है और लोगों को 30 दिनों के अंदर उसे खाली करना होगा। वक्फ बोर्ड ने अपनी तरफ से बोर्ड भी लगा दिया है। पीड़ित लोग अधिकारियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर लोगों ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में वक्फ बोर्ड अपनी बात का एक भी सबूत पेश नहीं कर पाया। पीड़ितों को पटना हाई कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है, लेकिन उनके मन में डर बैठा हुआ है। उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड के पास बहुत शक्तियाँ हैं, कल को कुछ भी हो सकता है।

जानिए ‘कोर्ट ने क्या कहा’
रामलाल, राज किशोर, संदीप कुमार जैसे कई लोग हैं जिन्हें यह नोटिस मिला है। एक न्यूज चैनल के कैमरे में उन्होंने कई बातें कहीं। इनका कहना है कि ये जमीन इनकी पुश्तैनी है। 1908 में सर्वे हुआ था, तब से वो लोग यहीं रह रहे हैं। यहां तक कि न्यूज चैनल के कैमरे पर लोगों ने अपने कागजात भी दिखाए। इनके मुताबिक ‘हमने वक्फ बोर्ड से कहा कि अगर यह जमीन आपकी है तो सबूत दिखाइए। उन्होंने हमें उर्दू में लिखा एक कागज का टुकड़ा थमा दिया, जिसमें कुछ समझ में नहीं आ रहा था। हमने उनसे हिंदी में अनुवाद करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद हम पटना हाई कोर्ट गए। कोर्ट में वक्फ बोर्ड अपनी बात का एक भी सबूत पेश नहीं कर पाया कि यह जमीन उनकी है।’

क्या कहना है वक्फ बोर्ड का
एक अन्य निवासी राजकिशोर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि पहले भी एक बार जमीन खाली करने का फरमान जारी हुआ था, लेकिन कोर्ट ने रोक लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे विवाद की जड़ गांव के पिछले हिस्से में बनी एक ईदगाह है। इस ईदगाह की देखभाल करने वाले फतुहा वक्फ बोर्ड के सचिव मोहम्मद हाशिम का दावा है कि आजादी के बाद यह जमीन वक्फ बोर्ड को दी गई थी और यहां कब्रिस्तान बनना है। वहीं बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने एक न्यूज चैनल से इस मामले पर कहा कि ‘यह वक्फ बोर्ड से जुड़ा मामला है। जो भी कदम उठाना होगा, बोर्ड इस मामले में उठाएगा, लेकिन फतुहा के लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है। वक्फ बोर्ड किसी की जमीन -संपत्ति पर जबरन कब्जा नहीं करता है। हम लोग किसी के साथ अन्याय नहीं करते हैं।’ इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *