पूरे महीने दिवाली मनाएंगे ये 5 राशि वाले लोग, गुरु-शुक्र देंगे नौकरी-व्‍यापार में डबल फायदा!

People of these 5 zodiac signs will celebrate Diwali for the whole month, Jupiter and Venus will give double benefit in job and business!

Monthly Horoscope November 2024, Lucky Zodiac Sign : नवंबर का महीना ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के लिहाज से बहुत खास है. इसी महीने शनि चाल बदलेंगे. वहीं शुक्र गोचर करके धनु की राशि में पहुंचेंगे, इससे परिवर्तन राजयोग बनेगा. सूर्य गोचर करके वृश्चिक राशि में आएंगे. ये ग्रह गोचर सभी 12 राशियों पर असर डालेंगे लेकिन 5 राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे.

व्‍यापार-नौकरी में मिलेगी मनचाही सफलता

दरअसल, शुक्र की राशि वृषभ में गुरु ग्रह की मौजूदगी और फिर नवंबर में शुक्र का गुरु की राशि धनु में गोचर परिवर्तनकारी राजयोग बनाएगा. यह राजयोग 5 राशि वालों को विशेष तौर पर करियर में बड़ी सफलता देगा. साथ ही लव लाइफ भी शानदार रहेगी. जानिए नवंबर महीने की 5 सबसे ज्‍यादा भाग्‍यशाली राशियां कौनसी हैं.

वृषभ मासिक राशिफल

वृषभ राशि के लोगों के लिए नवंबर का महीना करियर और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए शानदार रहेगा. करियर में आपको कई नए अवसर मिलेंगे. मनचाहा पद और पैसा मिलेगा. लव लाइफ का मामला शादी तक पहुंचेगा. किसी ऐसे व्‍यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपको भविष्‍य में बहुत लाभ देगा.

कर्क मासिक राशिफल

नवंबर माह में कर्क राशि के जातकों को जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में कई सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे. नई नौकरी तलाश रहे लोगों को मनपसंद जॉब मिलेगी. आपको अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी.

सिंह मासिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों को नवंबर महीने में गुजरते समय के साथ लाभ होता जाएगा. महीने के अंत में कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. निजी जीवन की समस्‍याएं दूर होंगी. मानसिक शांति मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सफलता मिलेगी. पार्टनर से रिलेशन मजबूत होगा.

मकर मासिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर महीना कई इच्‍छाओं को पूरा करने वाला साबित होगा. आप किसी प्रोजेक्‍ट में अहम भूमिका निभाएंगे और तारीफ पाएंगे. आर्थिक लाभ होगा. सामाजिक सक्रियता बढ़ी रहेगी. पार्टनर के साथ बेहतर सामंजस्य रहेगा.

कुंभ मासिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों की ढेर सारी समस्‍याओं का हल लेकर आएगा नवंबर का महीना. यह समय आपको करियर में तरक्‍की, प्रतिष्‍ठा, पैसा, सराहना सब कुछ दिलाएगा. नौकरी की तलाश पूरी होगी और आपको नई जॉब मिलेगी. निवेश से लाभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *