पेशाब करने से मना करने पर युवक की जमकर की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना..

पेशाब करने से मना करने पर युवक की जमकर की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना..

CCTV Footage: लोगों में पेशेंस लगभग खत्म हो गए हैं, लोग छोटी-छोटी बात पर आग-बबूला हो जाते हैं और किसी पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं डरते। ऐसे ही एक मामले में दिल्ली में पार्क में एक युवक को पेशाब करने से रोकना शख्स को भारी पड़ गया। युवक ने उसे टोकने वाले शख्स की लाठी से जमकर पिटाई लगा दी।

समझाने-बुझाने पर दोनों शांत हो गए थे, फिर…

दरअसल, ये पूरा मामला दिल्ली के मॉडल टाउन का है, यहां रामफल एक दुकान पर काम करता है। उसकी दुकान के सामने एक पार्क है। यहां उसने आर्यन को पेशाब करते देखा, उसने उसे ऐसा करने से मना किया। दोनों की इस बात पर जमकर बहस हो गई। उस समय तो समझाने-बुझाने पर दोनों शांत हो गए और आर्यन वहां से चला गया। उसके अगले दिन सुबह रामफल अपनी दुकान के बाहर सो रहा था।

दो बार किया हमला 

इस दौरान आर्यन बाइक पर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आया। उसके हाथ में डंडा था, बाइक से उतरते ही उसने सोते हुए रामफल से हमला बोल दिया। रामफल हड़बड़ा कर उठा और बचने के लिए इधर-उधर भागा। लेकिन आर्यन ने उस पर हमला नहीं रोका। चंद सेकंड के इस वीडियो में सामने स्थित पार्क में लोग सैर करते नजर आ रहे हैं लेकिन किसी ने रामफल की आगे बढ़कर मदद नहीं की।

आसपास मौजूद लोगों ने नहीं की मदद

वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कुछ देर लाठी से वार करने के बाद आर्यन वापस जाने लगा। लेकिन वह फिर लौटकर आया और उसने रामफल पर दोबारा कई डंडे मारे। पुलिस के अनुसार आरोपी स्थानीय एक घर में नौकर है, पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पीड़ित का इलाज करवाया जा रहा है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *