पैसों से अमीर दिल के गरीब निकले शाहरूख खान, 95 दिनों से घर के बाहर खड़े फैन को दिए चिल्लर

पैसों से अमीर दिल के गरीब निकले शाहरूख खान, 95 दिनों से घर के बाहर खड़े फैन को दिए चिल्लर

ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग लाखों में है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। शाहरुख अपने काम के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स ने खूब बधाईयां दीं। उनके घर मन्नत के बाहर तो फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान शाहरुख खान (ShahRukh Khan) का एक फैन ऐसा भी था जो 95 दिनों से मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहा था। जिसका सपना एक्टर ने पूरा कर दिया।

ShahRukh Khan ने की फैन से मुलाकात

Shahrukh Khan With His Fan

हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के एक जबरा फैन का सपना पूरा हो गया। शाहरुख ने अपने उस फैन से मुलाकात की जो झारखंड से सिर्फ उनसे मिलने ही मुंबई आया था। झारखंड के फैन शेख मोहम्मद अंसारी ने 95 दिनों तक मन्नत के बाहर शाहरुख का इंतजार किया था। शाहरुख ने दो नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मन्नत के बाहर हज़ारों फैंस जमा हुए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से वह अपने घर से बाहर नहीं आए। हालांकि उन्होंने अपने जबरा फैंस से एक इवेंट में मुलाकात की। इस मौके पर वह 95 दिनों से घर के बाहर इंतजार कर रहे शेख मोहम्मद अंसारी से भी मिले।

ShahRukh Khan ने फैन का सपना किया पूरा

LATEST : King Khan meets the FAN who had travelled from Jharkhand and had been waiting for more than 95 days outside Mannat to meet him!

Truly, agar kisi cheez ko pure dil se chaaho ❤️ SRK makes his dream come true ! #ShahRukhKhan #King #SRKDay #HappyBirthdaySRK pic.twitter.com/CMBN2JN7HJ

— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 4, 2024

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की ही फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग है, अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। ऐसा ही कुछ शेख मोहम्मद के साथ हुआ। वह 95 से ज्यादा दिनों तक मन्नत के बाहर शाहरुख से मुलाकात का इंतजार कर रहे थे।

 

उन पर मीडिया की नजर पड़ी और उनकी कहानी सोशल मीडिया और टीवी पर चलने लगी। फिर क्या था ये खबर शाहरुख खान तक पहुंची तो उन्होंने अपने बर्थडे वाले दिन उसे बुलाया और उसके साथ बातें की और तस्वीर भी खिंचवाई। शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने एक्स पर शेख मोहम्मद और किंग खान की एक तस्वीर भी शेयर की है।

ShahRukh Khan ने फैन को दिया ये गिफ्ट

इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए शेख मोहम्मद ने बताया कि शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने उन्हें क्या-क्या दिया। उन्होंने कहा कि ‘शाहरुख ने मुझसे पूछा कि घर जाने के लिए कुछ चाहिए। शाहरुख सर ने मुझे 10 हजार रुपए दिए और 4700 का पेट्रोल भरा दिया। यानी 14700 रुपए सर ने मुझे दिए। उन्होंने मुझे इज्जत दी, पीने के लिए पानी दिया, खाने की चीजें दीं और गाड़ी में भी खाने-पीने का सामान रख दिया।’ फैन ने आगे शाहरुख के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर बड़ा दावा किया।

उन्होंने कहा – ‘मैंने आर्यन खान पर एक कहानी लिखी थी। मैं इसे शाहरुख खान (ShahRukh Khan) को देना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, मैं पहले ही अपने बेटे पर एक स्क्रिप्ट लिख चुका हूं। मेरी फिल्म किंग के बाद मैं एक साल बाद इस पर एक फिल्म रिलीज करूंगा। आर्यन सारा अली खान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *