प्रेग्नेंट दीपिका का हाथ पकड़ते प्रभास पर फूटा अमिताभ का ग़ुस्सा!.

 अमिताभ बच्चन प्रभास और दीपिका पादुकोण से लेकर कमल हसन, दिशा पाटनी, स्टारर फ़िल्म कलकी 2898 एडी की रिलीज से पहले इस फ़िल्म के प्रमोशनल इवेंट में एक बहुत ही मजेदार घटना घटी जहाँ अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण के प्रेगनेंसी के सिचुएशन के बारे में जानने की वजह से ही उनके प्रति काफी ज्यादा झुकाव अपना व्यक्त कर रहे थे.

प्रेग्नेंट दीपिका का हाथ पकड़ते प्रभास पर फूटा अमिताभ का ग़ुस्सा!.

अमिताभ ने इस मौके पर दीपिका की मदद करने की कोशिश की अपनी ऑन स्क्रीन बेटी की जी हाँ पीकू फ़िल्म में अमिताभ की बेटी का रोल निभाया था दीपिका ने तब से इनके बीच की क्लोजनेस काफी ज्यादा बढ़ी है और इसलिए अवतार एक बेटी की तरह दीपिका को प्यार देते हैं प्रेग्नेंट दीपिका जब स्ट्रेच पर चल रही थी तो उनकी मदद अमिताभ ने की और उसके बाद जब दीपिका से उतरने लगी.

तब भी अमिताभ दीपिका की मदद करने के लिए जिस तरह से दौड़ पड़े थे देखकर लोग चौंक गए थे वैसे हम आपको बता दें दीपिका का हाथ पकड़ते हुए प्रभास ने वहाँ अमिताभ के पहुंचने से पहले ही दीपिका की मदद की ये देखकर अमिताभ बच्चन ने पीछे से प्रभास के पीठ पर मजाक में ही धक्का दिया और उन्हें अपने हाथ से पुश किया और ये मजाक में कहने की कोशिश की कि तुम नहीं मैं मदद करूँगा उनका

टीज भी करते नजर आए प्रभास को अमिताभ बच्चन यहाँ पर दीपिका की मदद करने वाले प्रभास को जिसके बाद काफी हँसी मजाक का माहौल रहा और यहाँ पर गुस्सा होने का प्रिटेंड भी कर रहे थे अमिताभ फिलहाल आप क्या कहेंगे इस पर हमें कमेंट में जरूर बताए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *