प्रेमी भी चाहिए और पति भी…पत्नी की ऐसी शर्त, बोलीः दोनों एकसाथ…सुनकर पुलिस भी खा गई चक्कर

I want a lover and a husband too...wife made such a condition, said: both together...even the police got stunned after hearing it

आगरा. आगरा में पुलिस के पास पति और पत्नी के विवाद का ऐसे मामला पहुंचा, जिससे सुनने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। मामल में दोनों के बीच परिवार परामर्श केन्द्र में बात कराई गई। यहां काउंसलर के काफी समझाने के बाद भी विवाद नहीं सुलझा।

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को बड़ा ही अजीब मामला सामने आया। जिसमें पत्नी अपना और बच्चों का भरण पोषण पति से चाहती है, लेकिन उसे रहना प्रेमी के साथ है। काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी।

यहां का है मामला
मामला ट्रांसयमुना क्षेत्र का है। दंपती की शादी 18 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। पति के भरण पोषण का खर्च न देने पर पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। आरोप लगाया के पति आए दिन मारपीट करता है। घर खर्च भी नहीं देता।

किसी दूसरे से हुए प्यार
वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध हैं। पत्नी उस व्यक्ति को छोड़ दे तो वह सब कुछ करने को तैयार हैं। पत्नी का कहना है कि भरण-पोषण का खर्च पति से लूंगी। प्रेमी को भी नहीं छोड़ सकती। बात न बनने पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *