रायबरेली जिले में डीह थाना क्षेत्र में एक बेटी पर जन्म देने वाली मां को जहर देकर मारने के प्रयास का आरोप लगा है। मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटी के खिलाफ के भी दर्ज कर लिया है। आप सोच रहे होंगे कि भला कोई बेटी अपनी मां को जहर क्यों देगी। लड़की ने प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही मां को चाय में जहरीला पदार्थ पिलाया है। चाय पीने से मां की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहा उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मां की हालात खतरे से बाहर है। मां इस घटना के बाद स्तब्ध और दुखी है।
मां ने बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।जिले के गोदवारा गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही हिमांशु के साथ प्रेम प्रसंग चलता है। मैंने उसको कई बार समझाया कि यह गलत है। इसके बाद बेटी ने गुरुवार शाम चाय में जहरीला पदार्थ डालकर पिला दिया, जिससे मेरी हालत बिगड गयी और जिला अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। मां का आरोप है कि जहर बेटी को हिमांशु ने बाजार से खरीद कर दिया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर बेटी और प्रेमी हिमांशु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इसे भी जरूर पढ़ें –