फटी एड़ियां होने पर इनपर लगा लें ये चीजें, एक रात में दिखने लग जाएगा फर्क

फटी एड़ियां होने पर इनपर लगा लें ये चीजें, एक रात में दिखने लग जाएगा फर्क

फटी एड़ियों की समस्या किसी को भी हो सकती है। एड़ियां फटने पर कई बार इनमें दर्द की शिकायत भी हो जाती है। इसलिए ये जरूरी है कि एड़ियां फटने पर इनको नजरअंदाज न करें और तुरंत इन्हें सही करने का उपचार करें। फटी हुई एड़ियों को घर पर आसानी से सही किया जा सकता है। आज हम आपको फटी एड़ियों के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से कुछ ही दिनों में एड़ियां सहीं हो जाएंगी और इनमें होने वाली दर्द से भी निजात मिल जाएगी।

फटी एड़ियों के घरेलू उपाय –

फटी एड़ियों को सही करने के लिए इनपर एलोवेरा जेल का प्रयोग करें। एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाने से ये एकदम सही हो जाती हैं और दरारे भी भर जाती हैं। रोज रात को सोने से पहले आप बस थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर उसे एड़ियां पर लगा दें। कुछ दिनों तक ये उपाय करने से फटी हुई एड़ियों की समस्या से राहत मिल जाएगी।

एड़ियों की दरारों को जल्द भरने के लिए इसमें पेट्रोलियम जेली को लगा लें। इसे लगाने से एड़ियां सही होने के साथ-साथ मुलायाम भी हो जाएंगी। उपाय के तहत रात को सोने से पहले पैरों को अच्छी तरह से साफ करें। फिर इस पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और मोजे पहनकर सो जाएं।

केले की मदद से भी फटी एडि़यों को सही किया जा सकता है। एक केला को लेकर उसे अच्छे से पीस लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को आप अपनी एड़ियों पर लगा लें। 15 मिनट तक इसे सूखने दें। सूख जाने पर इसे धो दें। पैरों पर मॉस्चराइजर भी जरूर लगा लें। ये उपाय करने से पैर एकदम से मुलायम हो जाएंगे और एड़ियां भी सही हो जाएंगी। इस उपाय को लगातार चार दिनों तक करें।

फटी एड़ियों को सही करने के लिए इनपर दूध और शहद का पेस्ट भी लगा सकते हैं। दूध और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे एड़ियों पर लगा लें। जब ये सूख जाए तो पानी की मदद से इसे साफ कर लें।

चावल का आटा लें और इसमें शहद मिला लें। इसे एड़ियों पर लगा लें और सूखने दें। ये पेस्ट लगाने से एड़ियां एकदम सही हो जाएंगी। दरअसल शहद से त्वचा को नमी मिलती है जबकि चावल के आटे से खुरदुरापन दूर होता जाता है।

रोज रात को सोने से पहले एड़ियों पर नारियल का तेल लगा लें। एड़ियों पर नारियल का तेल लगाने रूखापन दूर हो जाता है और एड़ियों से खून आना भी बंद हो जाता है। इस उपाय के तहत नारियल का तेल हल्का सा गर्म कर लें। फिर इसे अच्छे से एड़ियों पर लगा दें। दरअसल इस तेल में एंटीमिक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। जो कि एड़ियो को सही कर देते हैं।

दूध की मलाई की मदद से भी फटी एड़ियों की समस्या को दूर किया जा सकता है। आप दूध पर जमी मलाई को निकाल लें। फिर इसे एड़ियों पर लगा लें और सूखने दें। रोज रात को सोने से पहले ये उपाय कर लें। एक हफ्ते के अंदर ही फटी हुई एड़ियों की समस्या दूर हो जाएगी। इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *