फल हर कोई व्यक्ति खाता है। अक्सर आपने अपनी लाइफ में कई प्रकार के फल खरीद कर बाजार से खाए होंगे। आपने कभी फल को खरीदते समय यह गौर किया है कि दुकान वाले कई प्रकार के फल ऐसे होते हैं, जिनमें स्टीकर लगाकर बेचते हैं। इन्हीं स्टीकर को देखकर फल का लुक ही बदल जाता है।