इस ऑफर के तहत आप बेहद की कम कीमतों पर असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक का हवाई सफर कर सकते हैं। मजे की बात ये है कि इस हवाई मार्ग के अलावा भी कई दूसरी उड़ानें हैं जहां की सैर आप मात्र 1000 रुपए से भी कम में कर सकते हैं।
अभी तक आपने हवाई यात्राओं (Cheapest flight tickets) के लिए महंगी महंगी टिकटों के बारे में सुना होगा। लेकिन काफी कम लोग जानते होंगे की भारत में ऐसी 22 जगहें हैं जहां आप 1000 रुपए से भी कम में हवाई सफर कर सकते हैं। ट्रैवल पोर्टल ‘ixigo’ की मानें तो पूरे भारत में कम से कम 22 ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां का हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से भी कम है। इसमें सबसे सस्ता किराया तो असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर जाने वाली फ्लाइट का है। आपको जानकार हैरानी होगी की इस यात्रा का किराया मात्र 150 रुपए हैं
हालांकि टिकट बुक करते सयम इस किराये में सुविधा शुल्क को भी जोड़ा जाता है। इसके अलावा दीमापुर-शिलॉन्ग, इम्फाल-आइजोल और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी की उड़ानों के लिए फ्लाइट का किराया केवल 500 रुपये है। बेंगलुरु से सलेम तक की उड़ान भरने वाली फ्लाइट की बात करें तो इसका किराया सिर्फ और सिर्फ 525 रुपये है। साथ ही गुवाहाटी-पासीघाट की हवाई यात्रा का किराया 999 रुपये है और लीलाबाड़ी से गुवाहाटी जाने के लिए आपको केवल 954 रुपये देने होंगे।
50 मिनटों में पूरा होगा हवाई सफर
जिनते भी हवाई मार्गों की हम बात कर रहे हैं उनमें मुख्यत क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत परिचालित उड़ानों की समयावधि लगभग 50 मिनट है। साथ ही वो सभी शहर पूर्वोत्र क्षेत्रे में हैं जहां 150 रुपए से लेकर 199 रुपए प्रति व्यक्ति किरया है। इसके अलावा दक्षिण भारत में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे अन्य मार्ग ऐसे हैं जिनका किराया 1000 रुपए से कम है और ये सफर भी 50 मिनटों के अंदर किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आप हवाई यात्रा कर गुवाहाटी से शिलॉन्ग जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल (Cheapest flight tickets) 400 रुपए ही देने होंगे।