बच्चन परिवार ही नहीं बल्कि खुद का सगा भाई भी ऐश्वर्या राय से करता है सख्त नफरत, वजह जानकर आपको

 

Not-Only-The-Bachchan-Family-But-Even-Her-Own-Brother-Hates-Aishwarya-Rai-Knowing-The-Reason-You-Will-Not-Believe-The-Actress

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लोग इन दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक न तो बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने और ना ही ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस बारे में खुलकर बात की है। कुछ दिन पहले अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहा था कि वह अभी भी शादीशुदा है। इस बीच ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के भाई का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वह ऐश्वर्या की कौन सी आदत को पसंद नहीं करते हैं।

Aishwarya Rai की इस आदत से नफरत करते हैं उनके भाई

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के भाई आदित्य राय (Aditya Rai) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये इंटरव्यू जीना इसी का नाम है शो पर हुआ। इस शो को दिग्गज फिल्म एक्टर फार्रूख शेख होस्त करते थे। इस शो में ऐश्वर्या राय के साथ उनके भाई आदित्य राय भी नजर आए। फार्रूख शेख ने जब आदित्य से पूछा कि ऐश्वर्या की कौन सी आदत है जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके जवाब में पहले तो आदित्य राय थोड़ा झेंपते हैं, फिर कहते हैं कि ऐश्वर्या अपने कुछ डिसिजन्स को लेकर बहुत जिद्दी होती हैं। उनकी यही आदत वो पसंद नहीं करते हैं। यानी कि उन्हें अपनी बहन की कुछ डिसिजन्स पर जिद पर अड़े रहने की आदत पसंद नहीं है।

Aishwarya Rai ने भाई की बातों पर किया रिएक्ट

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने भाई की ये बात सुनकर हंसती हुई नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने बहुत हल्के फुल्के अंदाज में कहा था कि ये सारे भाई-बहनों में होता है। इसके बाद उनके भाई आदित्य राय फारुख शेख से कहते हैं कि वैसे वो एक नाईस गर्ल हैं। जिस पर फार्रुख शेख भी मजाक में कहते हैं कि हां हमने मान लिया कि वो एक नाईस गर्ल हैं और, सब हंस पड़ते हैं। खैर ये तो एक छोटी सी नोक-झोंक थीं, वैसे ऐश्वर्या अपने भाई को बहुत प्यार करती हैं और उनके भाई भी उन्हें बहुत मानते हैं। जब भी ऐश्वर्या को वक्त मिलता है वो अपने भाई से मिलने पहुंच जाती हैं।

कौन हैं Aishwarya Rai के भाई आदित्य राय

बच्चन परिवार ही बल्कि खुद का सगा भाई भी ऐश्वर्या राय से करता है सख्त नफरत, वजह जानकर आपको भी नहीं होगा एक्ट्रेस पर यकीन

बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का भाई आदित्य प्रोफेशनल रूप से मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और उन्होंने ऐश्वर्या की फिल्म दिल का रिश्ता को को-प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इसे भाई-बहन की मां वृंदा राय ने को-रिटेन किया था। वहीं आदित्य की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो आदित्य की शादी श्रीमा राय से हुई है, जो इंस्टाग्राम पर एक लाख से एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली कंटेंट क्रिएटर हैं। इस कपल के दो बेटे शिवांश और चौहान हैं। इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *