बच्ची का पिता कौन? DNA जांच दादा से मैच हुई… तो महिला का दुश्मन बना परिवार, हैरान कर देगी घटना….

बच्ची का पिता कौन? DNA जांच दादा से मैच हुई… तो महिला का दुश्मन बना परिवार, हैरान कर देगी घटना….

बस्ती: यूपी के बस्ती में एक महिला को अपने ससुर और देवर पर जबरन दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाना अब जानलेवा साबित हो रहा है. दरअसल, पीड़ित महिला की लगभग नौ साल पहले शादी हुई थी. पति दिमागी तौर पर बीमार है, जिसका फायदा ससुर और देवर ने उठाया.

महिला को डरा धमका कर कई बार उसके साथ रेप किया गया. ससुर के कुकर्मों के बारे में जब महिला ने थाने में शिकायत की तो उसकी किसी ने नहीं सुनी. उधर, घर पर उसके साथ जबरदस्ती जारी रही. पुलिस-प्रशासन, परिवार और समाज द्वारा अनसुना कर देने के बाद ससुर और देवर ने महिला पर जमकर कहर ढाया.

2022 में दर्ज हुआ था मुकदमा
पीड़िता ने बताया कि अपने ऊपर हो रहे रोज-रोज के जुल्म से परेशान होकर उसने ससुर और देवर को सबक सिखाने का फैसला किया. महिला ने एक रोज अपने ससुर की करतूत को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और इस काले सच को दुनिया के सामने लेकर आई. इसके बाद पुलिस को मजबूरी में बहू से बलात्कार की एफआईआर लिखनी पड़ी. 2022 में ससुर और देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया.

मामले में तब आया नया मोड़
इसके बाद मामले में तब नया मोड़ आया, जब महिला ने अपनी एक बेटी को ससुर की बेटी बताया. पीड़िता ने DNA जांच की भी मांग की. 26 सितंबर 2022 को महिला और उसके ससुर के DNA जांच की रिपोर्ट आई, जिसमें एक बेटी का DNA ससुर के DNA से मैच हो गया, यानी महिला की तीन बेटियों में से एक बेटी आरोपी ससुर की बायोलॉजिकल बेटी है. वहीं, ससुर और देवर को रेप के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *