Maruti Celerio: अगर आप हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप इस सेगमेंट में आने वाली एक लोकप्रिय कार के बारे में जान सकते हैं। आपको बता दें कि हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कार किफायती होती हैं। जिनमें कंपनियां ज्यादा माईलेज के साथ ही आकर्षक डिज़ाइन और शानदार परफॉरमेंस उपलब्ध कराती हैं। इस रिपोर्ट में आप मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) के बारे में जान सकते हैं। जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक में से है।
Maruti Celerio इंजन और प्राइस की डिटेल्स
मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) हैचबैक सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। इसमें 998cc का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 65.71bhp का अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सकक्ष है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन विकल्प मिलता है। इसमें कंपनी 313 लीटर बूट स्पेस के साथ ही 26kmpl का ARAI सर्टिफाइड माईलेज भी देती है।
इस कार की बाजार में कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है। लेकिन इससे कम कीमत पर भी आप अगर चाहें तो इस कार को ले सकते हैं। इस रिपोर्ट में आप इसके कुछ सेकेंड हैंड मॉडल के बारे में जानेंगे। जिनकी सेल ऑनलाइन वेवसाइट पर की जा रही है।
ऑनलाइन मिल रही है Maruti Celerio
मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) के 2014 मॉडल की सेल Carwale वेबसाइट पर की जा रही है। यह पेट्रोल इंजन कार है जिसे 71,003 किलोमीटर तक चलाया गया है। नोएडा में मौजूद इस कार को 2.95 लाख रुपये मे यहाँ से लिया जा सकता है। यह कार 5,309 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी आपको मिल जाएगी।
2014 मॉडल मारुति सलेरियो (Maruti Celerio) को Carwale वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यह पेट्रोल इंजन कार है और मरून कलर की है। इसके ओनर ने इसे 63,000 किलोमीटर तक चलाया है। वहीं यहाँ पर इसे 3.85 लाख रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। कंपनी की यह कार 6,929 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी आपको मिल सकती है।