बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

सुपरस्टार सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा की शादी में सबसे बेशकीमती तोहफा लेकर आएँगे ये कन्फर्म है 23 जून की तारीख को सोनाक्षी अपने होने वाले हस्बैंड ज़हीर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी लॉन्ग टर्म ब्यो के साथ जहीर और सोनाक्षी दोनों की शादी में उनके पैरंट्स उनके रिलेटिव्स उनके क्लोज़ फ्रेंड्स होंगे प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी ये होगी मुंबई के बैस्टियन में.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

और इस शादी को लेकर इन्विटेशन कार्ड ऑडियो मैसेज के साथ सामने लेकर आकर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है सोनाक्षी और ज़ाहिर ने जो पिछले सात सालों से रिश्ते में हैं ऐसे में हमारे इस रिपोर्ट में बताया दे आखिर सलमान का सबसे बड़ा तौर पर सोनाक्षी और जहीर के लिए कैसे आएगा दरअसल सलमान सोनाक्षी और ज़ाहिर की दोनों के ही काफी करीब हैं.

धर्म बदलकर शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

जी हाँ ज़हीर तो बचपन से ही सलमान खान के काफी करीब रहे हैं और वहीं सोनाक्षी की बात करें 2010 में दबंग से सोनाक्षी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था सलमान की वो हीरोइन बनीं तब से ही सुपरहिट फ़िल्म में दबंग, दबंग 2 दबंग 3 इन फिल्मों में सोनाक्षी और सलमान को जितना पसंद किया गया असल जिंदगी में इनकी दोस्ती भी काफी स्ट्रांग हुई शत्रुघ्न सिन्हा के भी रिश्ते खान परिवार से इतने गहरे रहे हैं.

Salman Khan will give a luxurious gift to bride Sonakshi Singha

जिसके कारण खान परिवार और सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते स्ट्रांग रहे और यही कारण है कि सलमान और सोनाक्षी की बॉन्ड की वजह से सलमान सोनाक्षी और जहीर पर भरपूर प्यार लुटाएंगे और तोहफे खास लाएंगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

पोती आराध्या नहीं अमिताभ बच्चन के नन्हे पोते का ये हाल आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *