Ajab GazabIndiaTrendingViral

बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है??

बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है??
बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है??

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं.

हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 – बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
जवाब 1 – ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी माना जाता है.

सवाल 2 – भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 – गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 – भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 3 – ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे गहरी नदी है.

सवाल 4 – भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब 4 – इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.

सवाल 5 – सबसे शुद्ध पानी कौन सी नदी का है?
जवाब 5 – टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है. इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है.

सवाल 6 – दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब 6 – दुनिया की सबसे लंबी नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. नील नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर यानी 4132 मील है.

सवाल 7 – बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 7 – दरअसल, केला, आम, सेब, तरबूज और अच्छी तरह से पकी हुई स्ट्राबेरी उनके साथ नींबू का रस भूलकर भी नहीं मिलाना चाहिए. इससे ब्लॉटिंग और हार्ट बर्न की प्रॉब्लम होने लगती है. छाछ के साथ भी नींबू का रस ऐड नहीं करना चाहिए.

Leave a Reply