मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से दरिंदगी की घटना से पूरे राज्य में गुस्से की लहर है. बदलापुर की घटना को लेकर गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वहां अकोला जिले के उराल में भी ऐसी ही घटना सामने आ गई. यहां काजीखेड़ में जिला परिषद के एक टीचर पर 6 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक प्रमोद सरदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि यह टीचर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को पिछले 4 महीने से परेशान कर रहा था. 8वीं क्लास की कुछ लड़कियों ने शिकायत की है कि वह उन्हें अश्लील वीडियो दिखा रहा था और गलत से तरह छू रहा था. वह स्कूली छात्राओं से अश्लील बातें भी कर रहा था.
जब पीड़ित छात्राओं ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया, तो प्रमोद सरदार की हरकतें सामने आईं. माता-पिता यूराल पुलिस के पास पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, 6 लड़कियों के बयान भी दर्ज किए गए। इसके बाद यूराल पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बदलापुर कांड के बाद आक्रोश
उधर मंगलवार को ही बदलापुर के एक नामी स्कूल में सफाई कर्मचारी द्वारा दो लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर स्टेशन पर ट्रेन रोकी, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ. भीड़ इस मामले में दोषी को मौत की सजा देने की मांग को लेकर बदलापुर थाने पहुंची थी. सरकार की ओर से गिरीश महाजन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश भी नाकाम रही और गिरीश महाजन को बदलापुर स्टेशन से हटाना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर भीड़ पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद ट्रेन सेवा शुरू हुई. इसे भी जरूर पढ़ें –