बागपत में 6 साल की बच्‍ची से रेप की कोशिश कर रहा था दरिंदा, अचानक आ धमके बंदर और फिर…

In Baghpat, a monster was trying to rape a 6-year-old girl, suddenly monkeys came and then...
In Baghpat, a monster was trying to rape a 6-year-old girl, suddenly monkeys came and then…

बागपत: यूपी के बागपत में एक युवक छह साल की मासूम बच्‍ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया। उसने बच्‍ची के कपड़े उतारकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। इसी बीच, अचानक से वहां बंदरों का झुंड एक-दूसरे से लड़ते झगड़ते हुए आ धमका। बंदरों को देखकर युवक डरकर वहां से भाग गया। बच्‍ची के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी में युवक बच्‍ची को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया है।

डौला गांव में रहने वाले बच्ची के माता-पिता ने दावा किया कि शनिवार को एक युवक उनकी बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान घर में ले गया। वहां उसने उसके कपड़े उतार दिए और उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। घर पहुंचने के बाद सदमे में आई बच्ची ने परिवार को आपबीती सुनाई कि कैसे बंदरों ने उसे आरोपी से बचाया।

युवक ने मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी: पिता
पिता ने बताया, मेरी बेटी बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे अपने साथ लेकर गया। पास के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति मेरी बेटी के साथ एक संकरी गली में चल रहा था। हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसने मेरी बच्ची को भी धमकाया कि वह उसे मार देगा। अगर बंदरों का झुंड वहां नहीं पहुंचता तो मेरी बेटी अब तक मर चुकी होती। वहीं, सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *