भाईजान को यूं ही नहीं भाईजान कहा जाता है सलमान खान अगर भाईजान है तो इसके पीछे कारण ये है की वाकई में भाई ने मुश्किल घड़ी में हमेशा साबित किया है कि उनके जैसा कोई नहीं जी हाँ दोस्ती जिनसे की सलमान ने आज तक उनके साथ पूरे दिल से दोस्ती निभाई है जिनके लिए अच्छे हैं सलमान, उनके लिए सलमान खान से बेहतर और कोई नहीं हैं जिन्हें अपने परिवार की तरह सलमान ने ट्वीट किया उनका हर दुख सुख में दिया है साथ.
सलमान हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुए जी हाँ सलमान के परिवार ने सलमान खान से उनके दोस्त उनके करीबियों को कुछ दिनों के लिए मिलने से मना किया है क्योंकि जो ध*मकियां मिली हैं सलमान खान को क्योंकि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के टारगेट में सबसे ऊपर है इसलिए खान परिवार की चिंता सलमान की जान को लेकर है गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कड़ी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
ऐसे में सलमान अपनी जान पर खतरा मोल लेकर जब अंतिम विदाई में हुए शामिल, जहाँ पर सैकड़ों लोगों की भीड़ थी बाबा सिद्दीकी की अंतिम दर्शन के लिए वहाँ सलमान खान भले ही भारी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे हो लेकिन जान पर जोखिम मी डालकर वो घर से निकले खान परिवार के मर्जी के बगैर जाकर एक अच्छा दोस्त होने का फर्ज जो उन्होंने निभाया है इसलिए तो सलमान की वाहवाही होती है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.