एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ऑफिशियली ये खुलासा किया की ये जो पूरी घटना हुई है इस घटना को अंजाम देना नहीं चाहते थे बिश्नोई गैंग वाले, लेकिन ये उन्होंने किया क्योंकि वो मजबूर थे एक उनकी जो पोस्ट है आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं जय श्री राम जय भारत जीवन का मूल्य समझता हूँ ये लिखकर शुभूलंकार महाराष्ट्र नाम के शख्स ने पोस्ट किया था.
इसमें उन्होंने लिखा था “निभाया मित्रता का धर्म था जो किया वही सतत कर्म था वो, सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया हाँ जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे हैं एक टाइम दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था इसके मरने का कारण अनुस्थापन और दाऊद को बॉलीवुड राजनीति प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना हमारे किसी भी भाई को कोई भी मनाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे हमने पहले वॉर कभी नहीं किया जश्न राम जय भारत सलाम शहीदन” यानी की यहाँ पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से कहना ये है जो उन्होंने पहले वार नहीं किया सलमान खान से कहा गया है ये जंग नहीं चाहते थे वो यानी सलमान खान को डायरेक्ट ये संदेश भेजा गया है.
क्योंकि अनुस्थापन का जेल में रहकर निधन हुआ इसकी वजह से ही उसी का बदला लिया गया अनुस्थापन जिन्होंने सलमान के घर फायरिंग कराई और उन्हीं के निधन के बाद उनकी जान के बदले बाबा सिद्दीकी की जान ली गई है ये सलमान खान को संदेश भेजा गया फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं .