बाहर निकली तोंद, बढ़ा हुआ वजन.. अभिषेक बच्चन की हालत देख उड़ जाएंगे होश; आखिर किससे करना चाहते हैं.

बाहर निकली तोंद, बढ़ा हुआ वजन.. अभिषेक बच्चन की हालत देख उड़ जाएंगे होश; आखिर किससे करना चाहते हैं.

Abhishek Bachchan Upcoming Film I Want To Talk: काफी समय से पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसके बाद अब फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें अभिषेक की हालत देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. फिल्म के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने अपने यूनिक टाइटल से फैंस का अच्छा खासा ध्यान खींचा. इसके बाद फिल्म के पोस्टर में उनके नया लुक ने दर्शकों में उत्साह और ज्यादा बढ़ा दिया. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका बाहर निकली हुई तोंद के साथ-साथ बढ़ा हुआ वजन और चेहरे उदासी देखने को मिल रही है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘एक फोटो हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है’. अभिषेक का ये पोस्टर वाकई में कुछ कहता है.

जारी हुआ अभिषेक की नई फिल्म का यूनिक पोस्टर

अभिषेक का ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं, जो अपने यूनिक टाइटल और किरदारों को लेकर सुर्खियों में छा गई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी, पियरले डे और क्रिस्टिन गोडार्ड जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. पोस्टर से पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है.

अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फिल्म के टीजर और पोस्टर में अभिषेक बच्चन का लुक देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कुछ अलग और यूनिक किरदार निभाने वाले हैं. शेयर किए गए पोस्टर और टीजर पर फैंस भी कमेंट्स फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं और बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. खास बात ये है कि अभिषेक की ये फिल्म अगले महीने 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और कॉइनो वर्क्स ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *