Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT 3) देश में काफी वायरल शो में से एक बना हुआ है. इस सीजन में हर कंटेस्टेंट किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में है. ऐसे में शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) भी अपने देशी अंदाज और भाषा के साथ-साथ शो में कुछ ना कुछ नया करती दिखाई देती हैं. शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. लेटेस्ट शो को देखें तो उसमें बताया गया है कि शिवानी के सिर में जूएं पड़ गए हैं जिस वजह से घरवालों ने उनका मजाक उड़ाया है. शिवानी (Shivani Kumari) के सिर में जूं वाली बात बिग बॉस को पता चल जाती है तो वो बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सतर्क रहने को तैयार हैं.
Shivani Kumari की जूं से घर में मचा हंगामा
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में एक नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है और वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) हैं. जी हां, बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बारे में इतनी चर्चा नहीं हुई होगी, चर्चा शो के लेटेस्ट एपिसोड में जुड़ने को लेकर हुई है. बिग बॉस के घर में अक्सर शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) अपने सिर को खुजाते हुए नजर आ रही थीं.
लेकिन घरवालों के पूछने पर शुरुआत में उन्होंने कहा कि उन्हें डैंड्रफ की समस्या है. हालांकि लाइव फीड में देखा गया कि शिवानी कुमारी की हालत को देखकर उनकी दोस्त सना मकबूल ने उन्हें सलाह दी कि वह बिग बॉस से अनुरोध करें कि बिग बॉस उन्हें मेडिकेटेड शैम्पू और कंघी भेजें. हालाँकि यह सुनकर मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani) ने अलग तरह से प्रतिक्रिया दी.
बिग बॉस ने दी सभी घर वालों को बचने की सलाह
दरअसल, बिग बॉस ने कृतिका मलिक को एक कंघी और औषधीय शैंपू की दो बोतल दी थी. और कहा था कि घरवालों को इसके बारे में बता दें. ऐसे में कृतिका मलिक ने घरवालों को शिवानी (Shivani Kumari) के बालों में जूं होने की बात बताई. जिसके बाद मुनीषा अलग एरिया में यह बात पता करने के लिए आई कि क्या यह सच है. जब सभी ने हाँ कहा, तो सेलिब्रिटी ने गुस्से में बोला, ‘वह सीधे मेरे चेहरे पर ही लेटी हुई है.’ इस पर सना मकबूल (Sana Makbul) ने कहा कि शिवानी को शायद इससे शर्म आ रही होगी लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के सिर में खुजली होने लगती है.
मुनिषा हुई शिवानी से नाराज
#ShivaniKumar ko koie Mdeikar oil do 🤦♂️ itna paise kama ke bhi koie dhangg ka shampoo ni le sakti.. LICE LE KE AAYI HAI GHAR ME pic.twitter.com/ULpjW6Mxy3
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 2, 2024
जब कृतिका उनके (Shivani Kumari) सिर में देखती हैं तो वे कई सारी जूं दिखने लगती हैं. जब ये बात मुनीषा खटवानी को पता चलती है तो वो नाराज हो जाती हैं. मुनीषा कहती हैं, ‘मैंने कल रात ही शिवानी से पूछा था कि वह सिर में क्यों खुजली कर रही है. तब उसने कहा कि डैन्ड्रफ है.’ वह हम सब से झूठ बोल रही है. अब शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) को उनके सिर में जूं होने के चलते काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आम तौर पर कहा जाता है कि शिवानी (Shivani Kumari) इतने बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. क्या वो अपने पैसे से जूं खत्म करने वाले शैंपू नहीं ले सकती हैं?
इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘हद है यार.. गांव के लोग भी साफ-सुथरे होते हैं.’ इस गांव का नाम मिट्टी में मिला दिया.’ दूसरी यूजर ने लिखा, ‘मुझे वड़ा पाव लड़की के लिए बुरा लग रहा है. वो शिवानी के साथ बेड शेयर करती है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसको कोई देहाती बिग बॉस वर्जन में भेज दो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस बार ट्रॉफी के साथ विनर जूं लेके जाना.’ इस तरह सोशल मीडिया पर शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) को काफी ट्रोल कर रहे हैं.