पटना : बिहार में सरकरी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सरकारी जमीन की अवैध जमाबंदी सर्वे के दौरान ही रद्द कर दिया जायेगा और जमीन को बिहार सरकार के नाम से चढ़ाया जायेगा।
खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने साफ कर दिया हैं की जमीन सर्वे के दौरान सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने, मकान या अन्य संरचना करने वाले व्यक्ति या संस्था के नाम से खाता नहीं खोला जाएगा और खतियान में बिहार सरकार का नाम दर्ज होगा।
बता दें की बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज जमाये बैठे हैं। कई लोगों ने तो गलत तरीके से जमीन की अवैध जमाबंदी भी करवा दी हैं। लेकिन अब सरकार सर्वे के माध्यम से ऐसी सभी सरकारी जमीन को चिन्हित कर रही हैं।
दरअसल सरकारी जमीन पर गलत तरीके से रसीद काटने या जमाबंदी की कार्रवाई मान्य नहीं होगी। जमीन सर्वे में अवैध कब्जे वाली सरकारी जमीन का बिहार सरकार के नाम से खाता खुलेगा और खतियान के अभियुक्ति कालम में अतिक्रमण लिख दिया जाएगा। इसे भी जरूर पढ़ें –