बिहार में रुक रुक कर हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. इसके साथ ही अब बिहार में मानसून भी मेहरबान है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग की तरफ की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की माने तो बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आपको बता दे की बिहार में आज यानी की 11 जुलाई को बहुत ही ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 12 जुलाई को भी बिहार में ऐसे ही बारिश की उम्मीद है.
बिहार में आज पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर सहित लगभग बिहार के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. जो की बिहार में पिछले 10 दिनों में 238.8 मिमी बारिश हुई है.