बीवी: जो रोज शराब पीकर आए उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है, पति का जवाब खूब हँसाएगा!

जोक्स के संसार में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. जीवन में सीरियस रहने का कोई फायदा नहीं हैं. कब किसे क्या हो जाए कुछ बोल नहीं सकते हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि हम अपने दुखों और परेशानियों को साइड में रखे और जीवन में हमेशा खुश रहे. आपके इस काम में सहयता करने के लिए चुटकुले एक बेहतरीन काम करते हैं. इन जोक्स को पढ़ हम अपने दुह दर्द कुछ देर के लिए भूल जाते हैं. इसके बाद हमे सिर्फ कुछ मजेदार चुटकुले ही याद रहते हैं. यही वजह हैं कि जोक्स पुरे विश्व में बड़े पसंद भी किये जाते हैं. लोग इन्हें पढ़ अपना ध्यान टेंशन से भटका लेते हैं. इस तरह आप डिप्रेशन में नहीं जा पाते हैं. इसी सोच के साथ हम भी आप सभी के लिए लगातार चुटकुलों का खजाना लेकर आते रहते हैं. हमारे आज के चुटकुले भी बड़े मजेदार और फनी हैं. हमारा दावा हैं कि इन्हें पढ़ आपकी हंसी रुकेगी ही नहीं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

डाकटर पप्पू से – भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है ..
फल खाया करो छिलके सहित …
पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब …
एक दो घंटे बाद ही पप्पू

रोता-रोता वापस आया …
डाक्टर- क्या हुआ भाई क्यों रो
रहे हो ?
पप्पू- पेट मेँ दर्द है बहुत तेज …

डाक्टर – क्या खाया था ?
पप्पू- जी नारियल खाया था
छिलके सहित !!

लेडीज का दिमाग…
पति का किसी के साथ अफेर चल रहा था,
पत्नी ने पति के लिए एक ही रंग के 12 अंडरवेयर खरीदे।

पति: एक ही रंग के क्यों लिए? सब बोलेंगे मैं कभी
अंडरवेयर नहीं बदलता।
पत्नी: सब कौन?

पत्नी : प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ……
मुझे डर लग रहा हे….
पति : अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता हे… मे
भले ही डर डर के मर जाऊ

कोयल ने कौवे से पूछा
‘अभी तक शादी क्यों नहीं की…’
कौवा बोला

बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी

एक नई टीचर स्कूल में पढ़ाने गयी
दो बच्चो को एक जैसा देख कर
टीचर ने पूछा-

“क्या तुम जुड़वा हो.??
बच्चा-: जी नही..हम पड़ोसी हैं

डॉ: तुम्हारा लीवर फूल गया है (Swollen)
मरीज : इसका मतलब है इसमें अब
और ज्यादा दारु आ सकती है।
पॉजिटिव थिंकिंग।

इसे भी जरूर पढ़ें –

इश्क मेँ हम तुम्हें क्या बतायेँ किस
कदर चोट खाये हुए हैं
कल मारा था बाप ने उसके
आज उसके भाई भी आये हुए हैं

आजकल वो लड़कियाँ भी मॉल मे फ़िल्म देखने लगी हैं!!!
जो कभी शक्तिमान भी पड़ोसियो के घर उकडु बैठ के देखती थी.

कुछ लड़कियाँ तो इस कदर खूबसूरत होती हैं कि
लड़के अपने मन में ही.. खुद को रिजेक्ट कर लेते है |

मेरी जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला,
मैं हारा भी तो अपनी हीं *रानी* से

पिक्चर हिट हुयी नहीं की लड़कियो के स्टेटस देखो
My Dad Is My Real BAHUBALI
जैसे हमारा बाप तो कटप्पा है

उम्मीद हैं कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे. अब बिना किसी विलम्ब के इन्हें दूसरों के साथ भी साझा कर दे ताकि वे भी हंस सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *