ऐसा कहा जाता है की प्यार कब किससे हो जाए ये कोई नहीं जानता और प्यार के बहुत सारे मामले हमे आये दिन सुनने को मिलते हैं जिन्हे जान कर हमे बहुत हैरानी होती है | यहां पर एक 20 साल को लड़की को 3 बच्चों के बाप से प्यार हो गया और अब वो इस काम के लिए ज़िद करने लग गयी | आइये जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी
प्यार अंधा होता है ऐसा बुजुर्गों से सुना था, लेकिन आज इस तरह का एक किस्सा सामने भी आ गया है। एक युवती को शादीशुदा युवक से मोहब्बत हो गई। युवक की तीन बच्चे भी हैं, ये जानकर भी युवती उसके साथ शादी करके रहने की जिद करने लगी। इसकी जानकारी जब युवती के घर वालों को हुई तो उन्होने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। युवती ने भी घर वालों के खिलाफ बगावत कर दी और तीन बच्चों के पिता से ही शादी के लिए अड़ गई। युवती घर छोड़कर मैनपुरी स्थित कलक्ट्रेट पहुंच गई। जानकारी पाकर परिजन पहुंचे और करीब दो घंटे के बाद युवती की भाभी ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर युवती उन्हीं के साथ चली गई।
कस्बा कुरावली के एक मोहल्ला निवासी युवती को तीन बच्चों के पिता से मोहब्बत हो गई। युवती ने शादीशुदा युवक के साथ रहने के लिए अपने ही घर वालों से बगावत कर दी। युवती के घर वाले इस रिश्ते से नाखुश थे। घर वालों ने बेटी को समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी और उसी के साथ शादी के लिए अड़ी रही। परिवार जब नहीं मानें तो रविवार को युवती ने घर छोड़ा दिया और कलक्ट्रेट स्थित एक दुकान पर जाकर बैठ गई। कुछ देर बाद युवती की मां, भाभी और भाई भी आ गए। सभी लोग उसे घर चलने के लिए समझा रहे थे परंतु युवती ने जाने से साफ इंकार कर दिया।
युवती की मां ने बताया कि बेटी तीन बच्चों के पिता से शादी करने की जिद पर अड़ी है। जब इस रिश्ते से परिजनों ने इंकार किया तो वह नाराज होकर घर छोड़कर यहां आ गई। करीब दो घंटे तक परिजनों ने काफी समझाया, वहां मौजूद लोगों ने भी युवती से घर जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार भाभी ने युवती को मना लिया और अपने साथ ननद को अपने घर ले जाने की बात कही। भाभी बोली कि शादी के बारे में वह लोग बात करेंगे। इसके बाद युवती भाभी के साथ चली गई।