बुढ़ापे को कोसों दूर रखता है ये पौधा :- आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में में बताने जा रहे हैं, जो आपको हर मौसम में अपने घरों के आसपास आसानी से मिल जायेगा, हम बात कर रहे हैं सदाबहार के पौधे की, इस पौधे में गुलाबी और सफ़ेद रंग के बेहद खूबसूरत फूल उगते हैं, ये पौधा न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत लाभ करी होता है।
सदाबहार का पौधा चेहरे की चमक बढ़ाता है, रिंकल्स, झाइयाँ और डलनेस को दूर करता है साथ ही शरीर को भी शक्तिशाली बनाता है, जिससे बुढ़ापे में भी कमजोरी का एहसास नही होता है, तो चलिए जान लेते हैं इस पौधे के फायदे।
सदाबहार के फायदे
डायबिटीज में: सदाबहार की ताज़ी पत्तियों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें, और रोजाना एक चम्मच पाउडर को पानी के साथ सेवन करें, इससे डायबिटीज कंट्रोल रहती ह।ै
स्किन के लिए: चेहरे पर पिम्पल्स होने पर, डलनेस होने पर, रिंकल्स या झाइयाँ होने पर सदाबहार के फूल का पेस्ट सुबह नहाने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें, और सूखने के बाद स्नान कर लें, इससे स्किन संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाएँगी।
बालों के लिए: उम्र से पहले बाल सफ़ेद होने पर और ज्यादा झड़ने पर सदाबहार की पत्तियों का पेस्ट बनाकर पानी में मिलाकर इससे बालों को धोएं, हफ्ते में दो बार ऐसा करने पर बालों से जुड़ी हर प्रॉब्लम खत्म हो जाती हैं।
इम्युनिटी के लिए: इसकी 3 से 4 पत्तियों का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर की इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है, जिससे कमजोरी दूर होती है और शरीर ताकतवर बनता है।