बुढ़ापे में क्यों हो रही है घुटन धरम जी को? क्यों गिल्टी फील कर रहे है अब ज़िन्दगी में.

बुढ़ापे में क्यों हो रही है घुटन धरम जी को? क्यों गिल्टी फील कर रहे है अब ज़िन्दगी में.
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से धर्मेंद्र ने कुछ ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी है जिससे पता चलता है कि इस उम्र में भी धर्मेंद्र को कई चीजों से तकलीफ देखनी पड़ रही है धर्मेंद्र ने आज अपनी एक सैड फोटो शेयर की और उसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया की किसी का अच्छा ऐटिट्यूड देखकर उस पर आंखें बंद करके विश्वास करना ये जिंदगी का सबसे बड़ा ब्लंडर है.

अब धर्मेंद्र के इस पोस्ट को देखकर लोग चिंता में हैं कि आखिर धर्मेंद्र को इस उम्र में किसने धोखा दिया है धर्मेंद्र का चेहरा भी काफी साइड नजर आ रहा है यही कारण है कि फैन्स उनसे पूछने लगे है की पाजी क्या हुआ किसने आपको परेशान किया है कई लोगों का मानना है कि धर्मेंद्र ने ये जो ब्लाइंड फेक की बात की है ये अपनी बेटी ईशा देओल की पर्सनल लाइफ को लेकर की है.

ईशा हाल ही में अपने पति भरत तख्तानी से अलग हुई है और कहीं ना कहीं इशारा कर रहा है कि शायद ईशा ने अपने पति पर अंधा विश्वास किया और उसी में उन्हें धोखा मिला है हालांकि साफ तौर पर तो कहा नहीं जा सकता है की ये ईशा के लिए ही है क्योंकि इस पोस्ट पर सनी देओल ने भी एक कॉमेन्ट किया है और उसके बाद लोग कह रहे है की सनी को लेकर कुछ प्रोड्यूसर्स ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

और सनी को सबसे बड़ा चीटर बताया था उन लोगों के लिए धर्मेंद्र ने यह पोस्ट की है ऐक्चूअली धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर सनी देओल ने हार्ट के इमोजीज़ दिए हैं और उसके बाद ही लोग कह रहे है की ये उन लोगों को जवाब है जिन्होंने सनी देओल को बदनाम करने की कोशिश की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन चार प्रोड्यूसर्स एक हुए और सनी को बड़ा चीटर बताने की कोशिश की.

उन्हीं को धर्मेंद्र ने बिना बोले ये जवाब दिया है की तुम लोग ने स्वीटली बात की पहले हमारा विश्वास हासिल किया हमने तुम पर ब्लाइन्ड ट्रस्ट किया लेकिन आज तुमने हमारे साथ ये किया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *