बेटा चाहिए तो अपनी बेटियों से रेप करो, बाप और तांत्रिक को उम्रकैद, मां को 20 साल की सजा…

If you want a son, rape your daughters, father and Tantrik get life imprisonment, mother gets 20 years imprisonment

बक्सर. बिहार के बक्सर से एक बाप के महापाप की खबर आई है। पापी पिता तांत्रिक के बाद आवे में आकर अपनी ही बेटियों को हवस का शिकार बनाता रहा। बेटियों के साथ दुष्कर्म में मां और चाची भी पिता का साथ देती रही। बक्सर कोर्ट ने 10 सालों तक दो बेटियों से रेप करने वाले पिता और तांत्रिक को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं मां और चाची को 20 साल के लिए भेज दिया है। जिले की पॉक्सो कोर्ट ने किया सजा सुनाई है।

इस कांड में पुलिस द्वारा दायर की गई चार्ज शीट के मुताबिक पिता की दरिंदगी शिकार बनी दोनों नाबालिग बहनों के साथ सबसे पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि आरोपी की दो बेटियां थीं और उसे बेटा नहीं हो रहा था। उसने स्थानीय तांत्रिक अजय कुमार से संपर्क किया। तांत्रिक ने आरोपी को बहकाया कि बेटा चाहते हो तो अपनी बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाओ। तांत्रिक की बातों में आकर आरोपी ने दोनों नाबालिग बेटियों के साथ रेप किया। इस कांड के लिए आरोपी की पत्नी यानि पीड़ित लड़कियों की मां ने उकसाया। इस काम में पीड़िता की चाची ने भी आरोपी का साथ दिया और बच्चियों डांटा।

चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि कुछ दिनों के बाद आरोपी की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। उसके बाद तांत्रिक ने फिर से पिता को बताया कि बेटे की जान को खतरा है। उसे सुरक्षित बचाने के लिए बेटियों के साथ फिर शारीरिक संबंध बनाना होगा। पिता उसके बहकावे में में आ गया। उसके बाद दोनों ने दोनों लड़कियों के साथ रेप किया। बेटे की जान को खतरा बताकर तांत्रिक लगातार लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। उसके साथ-साथ बाप भी बेटियों के साथ महापाप करता रहा।

10 साल बाद बेटियों ने हिम्मत जुटा कर पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग 1 साल की सुनवाई के बाद मंगलवार को पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनकामेश्वर प्रसाद चौबे ने सभी आरोपियों को सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पिता और तांत्रिक को उम्र कैद के साथ 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं मां और चाची को 20 साल के लिए जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *