बेटी ने कर दी अपनी मां की हत्या, क्योंकि उसका गंदा राज आ गया था सामने

बेटी ने कर दी अपनी मां की हत्या, क्योंकि उसका गंदा राज आ गया था सामने

नागौर. राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर इलाके पर स्थित नूंह में अलावलपुर गांव में एक बेटी ने अपने ही आशिक के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। शादीशुदा बेटी के अवैध संबंध होने का पता मां को लगा तो मां लगातार इसका विरोध कर रही थी।

ऐसे में बेटी ने अपनी मां को रास्ते से हटाने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि मामले में अब पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

लवर को बुलाया घर और उतार दिया मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल की रुखसाना की उसकी ही इकलौती बेटी मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर हत्या कर दी। पहले तो उन्हें जहरीला पदार्थ दिया गया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। दोनों ने पिछले लंबे समय से इस मर्डर के लिए प्लान किया था। मौका पाकर मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को घर पर बुलाया और फिर इस वारदात को अंजाम दे दिया।

शादी के बाद से ही बन गए थे अवैध संबंध

लोगों का कहना है कि मुस्कान की शादी 5 महीने पहले पलवल इलाके में हुई। लेकिन शादी के बाद से ही उसके अलावलपुर के रहने वाले जावेद से अवैध संबंध चल रहे थे। इसका पता मुस्कान की मां रुखसाना को चल चुका था ऐसे में वह लगातार इसका विरोध करती आ रही थी। कई बार रुखसाना ने अपनी बेटी मुस्कान को इसके लिए टोक भी दिया। इसलिए मुस्कान ने यह कदम उठाया। फिलहाल अभी रुखसाना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। उसके बाद में पता चल सकेगा कि पहले जहर दिया गया या फिर अन्य किसी तरीके से रुखसाना को मौत के घाट उतारा गया। फिलहाल घटना के बाद परिवार में सदमा आ बैठ चुका है।

क्राइम का इस तरह का यह पहला मामला

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई मामले सामने आ चुके हैं। जब किसी को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी या प्रेमिका ऐसे कदम उठाते हैं लेकिन संभवतया यह पहला ही मामला होगा जब बेटी के द्वारा ही अपनी मां की हत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *