बॉयफ्रेंड नहीं सलमान को भाई बनाना चाहती थी ऐश्वर्या, लेकिन इस सुपरस्टार ने बिगाड़ दिया था खेल

 

बॉयफ्रेंड नहीं सलमान को भाई बनाना चाहती थी ऐश्वर्या, लेकिन इस सुपरस्टार ने बिगाड़ दिया था खेल

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक्टर सलमान खान की जोड़ी को पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी खूब पसंद किया गया। दोनों की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। फिल्मों में साथ काम करते हुए ही दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा था। दोनों के प्यार के किस्से जगजाहिर थे। लेकिन फिर ये रिश्ता बुरी तरह टूट गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के भाई बनने वाले थे। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

Aishwarya Rai के भाई बनने वाले थे सलमान खान

Aishwarya Rai-Salman Khan

साल 2000 में आई फिल्म जोश तो आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और चंद्रचूर्ण सिंह जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख, ऐश्वर्या के भाई बने थे। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक वक्त पर सलमान खान और आमिर खान को जोश के लिए कास्ट किया जाना था।

फिल्म में चंद्रचूर्ण के रोल में आमिर थे और शाहरुख के रोल में सलमान थे। लेकिन बाद में ये रोल शाहरुख खान को दिया गया। मुझे उनकी बहन बनने में कोई परेशानी नहीं थी। क्योंकि मुझे लगा ये नया होगा, ये अलग होगा। उन्हें इस रोल में कुछ खास नजर आया और उन्होंने फिल्म में इस रोल के लिए हां कर दी थी।

Aishwarya Rai के भाई बनने से सलमान ने कर दिया मना

Aishwarya Rai-Salman Khan

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने बताया था कि सलमान खान (Salman Khan) ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था क्योंकि वह एक्ट्रेस के भाई नहीं बनना चाहते थे। ऐसे में मेकर्स ने ऐश्वर्या के भाई बनने का रोल शाहरुख खान को ऑफर किया और वह राजी हो गए थे। दरअसल उस समय सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और ऐसे में सलमान एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन भाई बनने के लिए तैयार नहीं हुए थे।

बुरी तरह टूटा था Aishwarya Rai-सलमान का रिश्ता

Aishwarya Rai-Salman Khan

बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान का अफेयर साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान शुरू हुआ था। हालांकि, सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। दोनों का रिश्ता बुरी तरह से टूटा था। उस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं थीं कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग शादी कर ली और वह अब एक बेटी की मां बन चुकी हैं जबकि सलमान खान अभी तक कुंवारे हैं। इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *