बॉलीवुड की इन हसीनाओं का आया विदेशी मुंडों पर दिल, शादी कर देश छोड़ सात समंदर पार बसाया

 

These-Bollywood-Beauties-Fell-In-Love-With-Foreign-Men-Got-Married-Left-The-Country-And-Set-Up-Home-Across-The-Seven-Seas

Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कभी अपनी लव लाइफ तो कभी कंट्रोवर्सी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। इनमें से कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें भारत में प्यार नहीं मिला है। जब भी इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड स्टार्स से दिल लगाया तो इन्हें सिर्फ धोखा ही मिला। जिसके बाद इन्होंने विदेशी मुंडों को अपना हमसफर बना लिया और देश छोड़ विदेश में बस गईं। चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस के बारे में।

1.प्रीति जिंटा

Preity Zinta-Gene Goodenough
Preity Zinta-Gene Goodenough

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का। एक्ट्रेस का नाम वैसे तो कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन लास्ट में उन्होंने घर बसाने के लिए विदेशी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ को चुना। दोनों ने बेहद गुपचुप तरीके से लॉस एंजिलिस में शादी रचाई थी। इनकी शादी की खबरें फैंस को बहुत बाद में पता चली थीं। शादी के बाद प्रीति और जीन की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं।

2.प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra-Nick Jonas
Priyanka Chopra-Nick Jonas

बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस का नाम शाहरुख से लेकर शाहिद कपूर तक के साथ जुड़ा। लेकिन प्रियंका ने शादी रचाई अमेरिकन सिंगर निक जोनस से। उन्होंने राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बता दें कि प्रियंका इन दिनों लॉस एंजलिस में रह रही हैं और कई मौकों पर वह अपने पति और बेटी के साथ भारत आती रहती हैं।

3.सेलिना जेटली

Celina Jaitly-Peter Haag
Celina Jaitly-Peter Haag

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पर्दे पर खेल, गोलमाल रिटर्न्स, अपना सपना मनी-मनी, नो एंट्री जैसी कई फिल्में की। लेकिन शादी के लिए उन्होंने किसी देशी नहीं बल्कि विदेशी मुंडे को चुना। एक्ट्रेस ने दुबई में रहने वाले पीटर हॉग को अपना हमसफर बनाया। सेलिना और पीटर की शादी को 10 साल हो चुके हैं और दोनों तीन बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं। सेलिना अपने पति के साथ दुबई में रहती हैं।

4.राधिका आप्टे

Radhika Apte-Beneduct Taylor
Radhika Apte-Beneduct Taylor

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों और वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि एक्ट्रेस ने भी यूके के रहने वाले बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई है। बताया जाता है कि डांस सीखने के लिए बेनेडिक्ट से मिलने वाली राधिका को उनसे प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि दोनों की शादी की खबरें फैंस को बहुत बाद में पता चली थी।

इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *