बॉलीवुड के ये 5 सितारे बरसों से हैं गायब, परिवार ने भी छोड़ दी आस, जिंदा हैं या नहीं, कोई नहीं जानता

These-5-Bollywood-Stars-Have-Been-Missing-For-Years-Even-Their-Family-Has-Given-Up-Hope

Bollywood: बॉलीवुड में हर कोई ये उम्मीद करके आता है कि वह दुनिया पर छा जाएगा। जिनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हे पूरी दुनिया सलाम करती है, लेकिन वह जरा भी नजरों से ओझल हो जाए तो हर कोई उन्हें भूल जाता है। यहां कई ऐसे सितारे हैं जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें जितनी जल्दी स्टारडम हासिल हुआ उतनी ही जल्दी उनका सब कुछ बर्बाद भी हो गया। जिसके बाद ये सितारे भी पता नहीं कहां लापता हो गए।

आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बरसों से लापता हैं और आज तक उनका कोई सुराग भी नहीं मिला है।

1.जैस्मिन धुन्ना

Jaimine Dhunna

फिल्म वीरान की खूबसूरत भूतनी को आपको याद ही होगी। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में रातों-रात फेमस हो गई थी। बता दें कि फिल्म में भूतनी का रोल जैस्मीन धुन्ना ने निभाया था। लेकिन इस फिल्म के बाद से ही एक्ट्रेस का कुछ अता-पता नहीं है। एक्ट्रेस ने 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म सरकारी मेहमान से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि जैस्मिन पर अंडरवर्ल्ड डॉन की नजर पड़ गई थी जिस वजह से वह फिल्में छोड़ अमेरिका में जाकर बस गई।

2.राज किरण

Raj Kiran

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर राज किरण को आज भी लोग याद करते हैं। एक्टर को लापता हुए 25 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका भी आज तक कोई नामोनिशान नहीं मिला। 80 के दशक में एक्टर का खूब जलवा था। उन्होंने कई हिट फिल्में दी थीं पर 1999 से वह कहीं गायब हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने ढलते करियर की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ सहा, जिसने उन पर बुरा असर डाला। बताया जाता है कि उन्हें मुंबई के पागलखाने भेज दिया गया था। साल 2011 में दिवंगत एक्ट्रेस ऋषि कपूर ने जब उनके भाई को फोन किया तो पता चला कि वह अटलांटा के पागलखाने में हैं। लेकिन अब तक उनकी कोई खबर नहीं हैं।

3.मालिनी शर्मा

Malini Sharma

राज फिल्म में भूतनी बनी लड़की तो आपको याद ही होगी? इस रोल को एक्ट्रेस मालिनी शर्मा ने निभाया था। फिल्म से एक्ट्रेस बॉलीवुड (Bollywood) में रातोंरात फेमस हो गई थी। लेकिन फिल्म मिलने के बाद ही वह कहीं गायब हो गईं। कई साल से उनका कुछ पता नहीं है। बता दें कि उनकी शादी मॉडल और एक्ट्रेस प्रियांशु चटर्जी से साल 1997 में हुई थी, लेकिन साल 2001 में उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद वह काफी टूट गई थीं।

4.विशाल ठक्कर

Vishal Thakkar

टीवी से फिल्मों में एंट्री करने वाले बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विशाल ठक्कर भी साल 2016 से अचानक लापता हो गए और तब से उनकी आज तक कोई खबर नहीं है। बता दें कि एक्टर टैंगो चार्ली और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्में में नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक रात वह अपनी मां से पैसे लेकर फिल्म देखने के लिए गए थे।

साथ में मां को भी चलने को कहा, पर उन्होंने मना कर दिया। रात करीब एक बजे के आसपास उन्होंने अपने घरवालों को मैसेज करके बताया कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे है सुबह लौटेंगे। लेकिन वह आज तक नहीं लौटे। आज भी उनका परिवार उनके लौटने की राह देख रहा है।

5.काजल किरण

Kajal Kiran

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस काजल किरण के बारे में भी आज तक कुछ पता नहीं चला है। एक्ट्रेस को दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी खोजते रहे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में एक्ट्रेस के बारे में जानकारी भी मांगी थी। बता दें कि साल 2016 में ऋषि कपूर ने काजल किरण के साथ अपनी फिल्म हम किसी से कम नहीं का पोस्टर शेयर कर पूछा था – क्या किसी को पता है कि काजल किरण कहां है। काजल की आखिरी फिल्म आखिरी संघर्ष 1997 में आई थी। उन्हें लापता हुए 27 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक उनका कुछ पता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *