Govinda : बॉलीवुड में 90 के दशक के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा (Govinda) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. गोविंदा ने बॉलीवुड में एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में दी है. उन्होंने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक के सारे रोल बखूबी निभाए है. वहीं बॉलीवुड में जिस एक्टर कि तुथी इतनी बोलती थी लेकिन आज कल उन्हें फ़िल्में मिलना भी बहुत बड़ी बात हो गई है. किन्ही कारणों से वह फिल्मों से दूर हो गए हैं. वहीं बॉलीवुड में जहाँ (Govinda) उनकी दोस्ती कि मिसाले दी जाती हैं वहीं बॉलीवुड में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनसे वह बात तक करना पसंद नहीं करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्हें गोविंदा ने बोलना क्या देखना तक छोड़ रखा है.
1. शाहरुख़ खान :
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ और गोविंदा (Govinda) के बीच एक गलतफ़हमी कि वजह से दोस्ती में कड़वाहट आई थी. जिसके चलते दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था. और यह गलतफ़हमी इतनी (Govinda) बढ़ती चली गई कि दोनों कि यह बात अभी तक भी जारी है. दोनों एक-दूसरे को आज भी देखना पसंद नहीं करते हैं.
2. संजय दत्त
संजय दत्त और गोविंदा (Govinda) के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. वह आज भी कायम है. दोनों ने तभी से एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था. एक टेप कि वजह से दोनों में तनाव बढ़ गया था तभी से दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे. यह दुश्मनी बॉलीवुड में आज भी कायम है. हालांकि दोनों ने शानदार फिल्मों में साथ में काम किया है.
3. करण जौहर
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर और गोविन्दा (Govinda) के बीच भी बातचीत बंद ही है. गोविंदा ने एक स्टेटमेंट दिया था जिसमें करण कि भर-भरकर बुराई की थी. जिसके चलते वह करण को पसंद नहीं करते हैं. इतना ही नहीं गोविन्दा (Govinda) ने करण को डेविड से भी ज्यादा खतरनाक बताया था.
4. डेविड धवन
एक समय था जब डेविड के सबसे करीबी गोविंदा (Govinda) माने जाते थे. दोनों को हर फिल्म में साथ देखा जाता था. लेकिन हाल कुछ सालों पहले दोनों के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स कि माने तो कईं बार डेविड पर गोविंदा (Govinda) का गुस्सा देखा गया है. जिसके चलते दोनों अब काफी समय से साथ दिखाई नहीं देते हैं.
5. सलमान खान
कभी सलमान को अपना सबसे पक्का वाला दोस्त मानने वाले गोविंदा (Govinda) अब सलमान से भी दूरियां बना चुके हैं. फिल्मों में काम ना मिलने कि वजह से गोविंदा और सलमान में दूरियां आई थी. पार्टनर समेत कईं फिल्मों में सलमान और गोविंदा (Govinda) ने साथ काम किया था. लेकिन रिपोर्ट्स कि माने तो दोनों अब अलग हो चुके हैं.