शादी के बाद पार्टनर का चक्कर किसी और के साथ होना किसी जुर्म से कम नहीं होता। लेकिन फिर भी ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं और पति-पत्नी के रिश्तों को खराब करते रहते हैं। पतियों का चक्कर अपनी फीमेल कलीग या बॉस के साथ होना तो बिल्कुल कॉमन हो गया है। अगर आप भी अपने पति की लॉयल्टी टेस्ट करना चाहती हैं तो इन संकेतों को ढूंढें।
ऐसी हरकतें दिखें तो समझ जाएं पति फंस चुका है फीमेल कलीग के प्यार में।
देर रात तक ऑफिस में रुकना
काम होना अच्छी बात है। कॉनफ्रेंस, मीटिंग तक तो ठीक है, यदि ऐसा आए दिन होने लगे तो समझ जाइए कि बात कुछ और है। अगर पूछने पर छोटी-छोटी बातों पर लंबी-चौड़ी सफाई दें, तो भी ये एक इशारा है कि कुछ छुपाया जा रहा है।इसे भी जरूर पढ़ें –
टाइम बैलेंस
अक्सर ऐसे लोगों के साथ अकस्मात चीजें हो जाती हैं, जैसे अचानक मीटिंग छूट जाना, अचानक ट्रेन मिस कर देना या फिर एकदम से किसी ट्रिप का प्लान बन जाना, वो भी ऑफिस ट्रिप। कुछ पति ज्यादा ट्रैफिक का बहाना भी खूब लगाते हैं। ऐसे पति हमेशा किसी भी स्थिति में फिजिकली मौजूद नहीं हो पाते लेकिन फोन पर हमेशा उपलब्ध होते हैं। उन्हें अपने समय का लेखा-जोखा देना बखूबी आता है।
बार-बार किसी को-वर्कर का जिक्र
अगर आपका पति बार-बार अपने काम के बारे में सिर्फ किसी एक व्यक्ति को लेकर बात करता है, तो यह भी संकेत है कि वह शख्स आपके पति की जिंदगी में बड़ी अहमियत रखता है। बात कुछ भी हो, उस बात की शुरुआत और अंत उस खास शख्स से ही होती है।
अचानक होशियार हो जाना
पतियों की छोटी-छोटी हरकतों को परखें। अचानक यदि पति अपने कपड़ों और लुक्स को लेकर चिंतित रहने लगे हो, अगर आपका पति घर से निकलते समय शीशे में खुद को निहारें, तो समझ जाएं कि कोई महिला तो है जो उनके आसपास घूमती है और जो उन्हें नोटिस करती है। उनका बदला हुआ रंग-रूप सीधा इस बात का इशारा करता है।
अचानक काम को लेकर उत्साह बढ़ जाना
पति को स्ट्रैसफुल नौकरी भी अब मजेदार लगने लगी है और उत्साह का लेवल डबल हो गया है, तो यह उत्साह उनके काम का नहीं बल्कि साथी कर्मचारी के साथ समय बिताने का संकेत हो सकता है। नौकरी और कंपनी को लेकर अचानक प्यार उमड़ना भी जिंदगी में किसी और की दस्तक का इशारा करता है।
किसी कलीग के लिए एक्सट्रा केयर
अगर आपका पति किसी एक खासतौर से फीमेल कलीग के लिए चिंतित रहने लगे हो, उनके लिए केयर दिखाने लगे हो, तो यह भी संकेत है आपके पति और उस शख्स के रिश्ते का। जैसे- अगर आप उस कलिग के बारे में कुछ बात करें, तो तुरंत पति का उनके लिए चिंतित हो जाना और उनकी बात शुरू कर देना।