Atishi Marlena : दिल्ली की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में सियासी खेल जोरों पर हैं. पहले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफे देने की घोषणा कि थी उसके बाद आज दिल्ली में आप पार्टी ने अपना नया मुख्यमंत्री चुन लिया हैं. दिल्ली को आज नए सीएम मिल चुका हैं. आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद पर काबिज हुई हैं. अरविंद केजरीवाल आज शाम को अपना पद छोड़ने वाले हैं.
केजरीवाल के बाद Atishi Marlena होंगी सीएम
सुबह 11 बजे आप की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव आया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति दे दी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद आतिशी (Atishi Marlena) दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनीं हैं. आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा.
जिस पर बेंचमार्क की जोड़ी बनी. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आतिशी (Atishi Marlena) के नाम की घोषणा करते हुए कहा, ‘हमने विषम परिस्थियों में ये फैसला लिया है. सभी की विश्वसनीयता पर मोहर लग चुकी हैं. जनता जब तक उन्हें नहीं चुनेगी, वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.’
केजरीवाल ने की Atishi Marlena के नाम की सिफारिश
दोपहर 1 बजे आतिशी (Atishi Marlena) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद देती हूं, मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी. मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए, दिल्ली वालों के लिए दुख की घड़ी है. सीएम चुनने के बाद आतिशी (Atishi Marlena) ने कहा, ‘जब तक मैं सीएम हूं, मेरा एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाना है.
साथ ही मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करूंगी.’ आतिशी ने कहा, ‘मुझे इस बात का दुख भी है कि आज अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं. मैं आज दिल्ली की जनता की तरफ से यही कहता हूं कि करोड़ों लोग चाहते हैं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद है.’
सीएम पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल
इससे पहले गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली के सीएम बन रही हैं आतिशी (Atishi Marlena) जो कि अभी दिल्ली कि कठिन परिस्थितियां हैं. बता दें दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जब अरविंद केजरीवाल और मनीषा सिसोदिया जेल में थे, तब आतिशी ने ही मोर्चा संभाले रखा था. इस दौरान आतिशी सरकार के कार्य से लेकर ऑर्गनाइजेशन तक की जिम्मेवारी प्रारंभिक भूमिका निभाती रही. जब-जब आम आदमी पार्टी पर मुसीबत आई, उन्होंने सामने बयानबाजी का मुकाबला किया. कुछ समय में वह आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे में से एक थी.
आप पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं आतिशी
बार-बार किसी भी मुद्दे पर वह मीडिया के सामने आतीं और आम आदमी पार्टी का स्टैंड लेती रही हैं. उन दोनों बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी में आतिशी (Atishi Marlena) ने संगठन और नेताओं के गुटों को नहीं हटाया. बता दें अरविन्द केजरीवाल काफी समय से शराब घोटाले को लेकर जेल में बंद रहे हैं. फ़िलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने सीएम पद को त्यागने का फैसला कर लिया था. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा था कि वह जल्द ही नए सीएम कि घोषणा करेंगे. इसके बाद उन्होंने आतिशी (Atishi Marlena) के नाम पर मोहर लगा दी है.