सिंधु ने एक वीडियो में कहा है कि ‘प्रेम करना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है. इसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए. हमारे खिलाफ वैशाली प्रशासन ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है. लव मैरिज करने के बाद घरवालों ने परेशान करना शुरू कर दिया है. मेरे पति की नौकरी, वैवाहिक जीवन में मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं.’

सजल ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने प्यार किया है कोई गुनाह नहीं. 2015 से हम दोनों एकदूसरे के संपर्क में हैं. हमारे पैतृक आवास एक ही जगह पर हैं. 2015 में मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई. शिव शक्ति पीजी करने गए थे. यहीं पर हम मिले. दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला.’

अब अचानक गायब हुए डिप्टी कमिश्नर
बेगूसराय में डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपनी प्रेमिका के साथ सात फेरे लेंगे. डिप्टी कमिश्नर हाजीपुर जिले के सदर थाना के मनुआ गांव निवासी रामा शंकर राय के बेटे हैं जबकि प्रेमिका सजल सिंधु पीजी की छात्रा हैं. वो हाजीपुर मनुआ गांव निवासी प्रो. विजय कुमार राय की बेटी हैं. सजल सिंधु शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम पहुंची थीं और अपने प्रेमी शिव शक्ति के साथ बाहर निकल गईं. जिला मुख्यालय छोड़ने के बाद सजल सिंधु ने एक भी वीडियो किया था. सजल का कहना है कि वह शिव शक्ति से पिछले 10 साल से प्यार कर रही हैं. शिव शक्ति ने दो माह पहले ही बेगूसराय नगर निगम में ज्वाइन किया था. इसे भी जरूर पढ़ें –