भांजी के प्यार में पागल हुई मामी, तीन साल से चल रहा था अफेयर, फिर किया दोनों ने ये काम….

 

भांजी के प्यार में पागल हुई मामी, तीन साल से चल रहा था अफेयर, फिर किया दोनों ने ये काम….

Bihar News: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामी को अपनी ही भांजी से प्यार हो गया। दोनों छुप- छुपकर मिलने लगे। 3 साल तक ऐसा ही चलता रहा।

मामा को छोड़ मामी भांजी के साथ समय बिताने लगी। लेकिन फिर मामी को डर सताने लगा कि कहीं भांजी की शादी उसके घर वालें कहीं और ही न कर दे। इसलिए दोनों ने एक फैसला किया, जिसे सुन लोगों के होश उड़ गए।

तीन साल से चल रहा था अफेयर

मामला कुचायकोट के बेलवा गांव का है। यहां रहने वाली शोभा कुमारी की शादी हुई। लेकिन शादी के बाद उसने अपनी भांजी सुमन कुमारी से प्यार हो गया। तीन साल पहले दोनों मिले। इसके बाद धीरे- धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। घर वालों से छुप- छुपकर दोनों मिलने लगे। लेकिन फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मामी मामा को छोड़कर भांजी के साथ घर से भाग गई।

मामा को छोड़कर मामी ने भांजी के साथ मंदिर में रचाई शादी

दोनों घर से फरार होकर कुचायकोट के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुर्गा मंदिर पहुंची। मामी पैंट शर्ट पहनकर तैयार हुई और भांजी ने शादी का लाल जोड़ा पहना। इसके बाद दोनों ने विधीविधान से शादी कर ली। भांजी सुमन के प्यार में पागल मामी शोभा ने बताया कि उन्होनें मंदिर में शादी की। उनके प्यार की शुरूआत तीन साल पहले हुई थी। धीरे- धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और प्यार परवान चढ़ गया।

मामी बोली- भांजी बहुत सुंदर है तो…

मामी का कहना है कि सुमन बहुत ज्यादा सुंदर है, और उसे डर था कि उसकी शादी उसके घर वालें कहीं और न कर दें। इसलिए दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। हमें किसी से कोई मतलब नहीं है,  शादी करने का फैसला उनका है और दोनों अब साथ रहना चाहते है। ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *