एक्ट्रेस की शादी में मां पूनम सिन्हा और पिता शत्रुघ्न सिन्हा दोनों नजर आए। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के दोनों भाई लव और कुश इस शादी से नदारद रहे। अब एक्ट्रेस के भाई ने इस सवाल को लेकर जवाब दिया है कि आखिर क्यों वह इस शादी में शामिल नहीं हुए।

Sonakshi Sinha की शादी में नहीं आए थे दोनों भाई

भाई लव ने तोड़ा सोनाक्षी सिन्हा से रिश्ता, जहीर संग रिश्ते पर गुस्सा जताते हुए बोले - 'कुछ लोगों से संबंध नहीं...'

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी को लेकर जब लव सिन्हा से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिसकी शादी है आप उससे जाकर सवाल पूछे। शादी की रस्मों से एक्ट्रेस के दोनों भाई लव और कुश गायब नजर आए। जब लव सिन्हा से शादी में शामिल नहीं होने की वजह पूछी गई तो लव ने कहा था कि वो इस सवाल का जवाब कुछ समय बाद देंगे। अब हाल ही में एक्ट्रेस के भाई ने इस सवाल का जवाब दिया है कि क्यों वह बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं हुए।

भाई लव ने तोड़ा Sonakshi Sinha से रिश्ता

 

बता दें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के भाई लव ने आज दो ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लव ने सोनाक्षी के ससुराल के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा मैं कभी भी किसी गलत चीज के साथ नहीं जुडूंगा। लव ने ट्वीट में लिखा, एक राजनेता से नजदीकियां है जिसके बारे में किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिनकी ईडी से पूछताछ चल रही है। ना ही दूल्हे के पिता की दुबई में रहने की भनक थी।

Sonakshi Sinha के ससुराल से रिश्ता नहीं रखेंगे लव

 

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के भाई लव ने आगे लिखा, कारण बहुत साफ है मैं इसमें क्यों नहीं शामिल हुआ। चाहें कुछ भी हो जाए मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुडूंगा। मुझे खुशी है कि मीडिया के एक सदस्य ने पीआर टीम की स्टोरी पर नहीं। बल्कि खुद से उनके बारे में रिसर्च किया। बता दें कि लव को सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने के लिए भी जमकर ट्रोल किया गया था। लव ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए फैमिली सबसे पहले आती है।