Age 'confusion' continues in Indian cricket? Amit Mishra reveals the secret of this fraud
Age ‘confusion’ continues in Indian cricket? Amit Mishra reveals the secret of this fraud

Amit Mishra: भारतीय क्रिकेट के इस दौर में उम्र के झोल की खबरें न के बराबर आती हैं. लेकिन एक दौर था जब उम्र को लेकर क्रिकेट में गजब की घपलेबाजी की खबरें आती थी. कम उम्र लिखाकर प्लेयर्स क्रिकेट खेलते थी. लेकन अब यह कर पाना काफी मुश्किल भी हो गया है. टीम इंडिया के दिग्गज अमित मिश्रा के साथ भी उम्र की घपलेबाजी रही. इसका राज उन्होंने खुद ही खोल दिया है. फिरकी मास्टर के कोच ने उनकी उम्र का गोलमाल कर दिया था.

अमित मिश्रा की उम्र में झोल

अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में उम्र को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया, ‘मैं अपना बताता हूं, मेरी उम्र में एक साल का हेरफेर है. मैं सही बता रहा हूं आपको, यह मेरे कोच साहब ने कराया था. मैं प्रैक्टिस पर गया, अंडर-19 खेलने के लिए मेरा एक या दो साल बचा हुआ था. तब तक मैं कुछ भी नहीं खेला था. मैं बॉलिंग करके आया तो कोच साहब आए और बताया कि आज तू एक साल छोटा हो गया. मैंने पूछा सर कैसे? मैं एक साल ही क्रिकेट को देने वाला था, क्योंकि परिवार में सब ठीक नहीं था. कोच सर ने मेरे घर पर फोन करके कहा कि मुझे एक साल के लिए इस बच्चे को दे दो, ये अच्छा करेगा. ये कहानी थोड़ी इमोशनल है, लेकिन मैं हैरान था कि यह कैसे हो गया? कोच साहब ने कहा कि अब तू एक साल छोटा हो गया अब तेरे पास दो साल हैं.’

अब बीसीसीआई है सख्त

बीसीसीआई अब उम्र के हेरफेर के लिए सख्त हो चुका है. यदि किसी खिलाड़ी में उम्र का हेरफेर पकड़ा जाता है तो उसपर कम से कम 2 साल के बैन का प्रावधान है. हालांकि, कोई खिलाड़ी अगर इसे कबूल कर लेता है तो बचने की संभावना है. बीसीसीआई के ये सख्त नियम 2021 से लागू हो चुके थे. अब सभी दस्तावेज सख्ती से जांचे जाते हैं.

अमित मिश्रा का डेब्यू

अमित मिश्रा ने खुद बताया कि उनकी उम्र में 1 साल का हेरफेर था. उन्होंने 22 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करयिर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. मिश्रा अभी भी आईपीएल में एक्शन में नजर आते हैं. उनके नाम टेस्ट में 76 विकेट, वनडे में 64 और टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2017 में खेला था.