भारत-इंग्लैंड मैच से पहले टूटा दुखों का पहाड़, दिग्गज खिलाड़ी ने तोड़ा दम, रोहित-विराट का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.

भारत-इंग्लैंड मैच से पहले टूटा दुखों का पहाड़, दिग्गज खिलाड़ी ने तोड़ा दम, रोहित-विराट का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
IND vs ENG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं, इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा। इसी बीच क्रिकेट जगत को बड़ा नुकसान झलना पड़ा है। खेल से जुड़े से जुड़े एक महान शख्स का निधन हो गया है। हालांकि, उनकी मौत का कारन अभी ज्ञात नहीं है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये शख्स?

IND vs ENG: इस दिग्गज का हुआ निधनFrank Duckworth

क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों का परिणाम निकालने में डकवर्थ लुईस स्टर्न या डीएलएस के जटिल नियम की मदद ली जाती है। इस नियम के सह-आविष्कार फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) का निधन हो गया है। उन्होंने 21 जून 2024 को 84 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वहीं, उनके साथी की 2020 में 78 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गयी थी।

अंग्रेजी सांख्यिकीविद फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लुईस द्वारा तैयार की गई इस तकनीक का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार इस्तेमाल 1997 में किया गया था। वहीं, 2001 में आईसीसी ने इसे औपचारिक से बारिश से प्रभावित मैच में संशोधित लक्ष्य निर्धारित करने के लिए अपना लिया।

स्टीवन स्टर्न ने भी किए बदलावTony Lewis And Frank Duckworth

फ्रैंक डकवर्थ (Frank Duckworth) और टोनी लुईस द्वारा तैयार की गई इस तकनीक को डकवर्थ लुईस नियम कहा जाता था। मगर इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकीविद् स्टीवन स्टर्न ने इस प्रणाली में कुछ और संशोधनों करके इसे और अधिक कारगार बना दिया। इसके इसका नाम बदलकर डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति कर दिया गया। डकवर्थ और लुईस दोनों को जून 2010 में मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश अंपायर (MBE) से सम्मानित भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *