Ajab GazabIndia

भारत बंद वालों पर पुलिस ने जमकर तोडा लठ, भगा-भगाकर पीटा-जानें कैसा रहा असर

भारत बंद वालों पर पुलिस ने जमकर तोडा लठ, भगा-भगाकर पीटा-जानें कैसा रहा असर
भारत बंद वालों पर पुलिस ने जमकर तोडा लठ, भगा-भगाकर पीटा-जानें कैसा रहा असर

नई दिल्ली। बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस को रोक दिया। दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका गया।

पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले वाटर केनन चलाई, फिर लाठीचार्ज किया। सभी बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

बक्सर में जज की गाड़ी रोकी
बक्सर के अंबेडकर चौक के पास प्रदर्शनकारियों ने सिविल कोर्ट के अतिरिक्त जिला जज की गाड़ी को रोक दिया। हंगामा कर रहे लोग गाड़ी के आगे खड़े हो गए। पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वो प्रदर्शनकारियों को रास्ता देने के लिए समझाते रहे, लेकिन सभी नारेबाजी करते रहे। आखिरकार जज की गाड़ी को वापस मोड़ना पड़ा। बताया गया कि वो कोर्ट न जाकर अपने आवास वापस चले गए।

पंजाब में भारत बंद बेअसर, वाल्मीकि समाज ने लड्डू बांटे
SC आरक्षण में क्रीमी लेयर के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के खिलाफ भारत बंद पंजाब में बेअसर रहा। जालंधर में दलित-आदिवासी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने बंद का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट का सुझाव सही बताते हुए नगर निगम सफाई यूनियन के सदस्यों ने जालंधर के कंपनी बाग चौक पर लड्डू बाटें।

जोधपुर में प्रदर्शनकारियों ने हलवाई पर गर्म तेल फेंका
जोधपुर के सोमेसर गांव दुकान बंद कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने गर्म तेल की कढ़ाई उलट दी। इस कारण हलवाई के दोनों पैर जल गए। वहीं जोधपुर शहर में रैली निकालने के दौरान बंद समर्थक ट्रैफिक पुलिस की पोस्ट पर चढ़ गए।

यूपी में DSP से भिड़े प्रदर्शनकारी, धक्का-मुक्की; आगरा कलेक्ट्रेट पर बसपा का झंडा लहराया
यूपी के जालौन में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। सीओ को धक्का दे दिया। आगरा में सड़क पर उतरे बसपा कार्यकर्ताओं ने जबरन दुकानें बंद करवाईं। कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर बसपा का झंडा भी फहराया। हाईवे जाम कर लोगों से बदसलूकी की।

पीएम क्रीमी लेयर लागू करने से मना कर चुके
9 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा। 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने टिप्पणी की थी कि SC-ST में भी क्रीमी लेयर लागू करने पर विचार करना चाहिए। इसे लेकर दलित सांसदों ने PM से मिलकर अपनी चिंता जताई थी।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाजार बंद कराने पर दुकानदारों की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई।
ग्वालियर में एहतियातन स्कूल बंद।
उज्जैन में प्रदर्शनकारी-दुकानदारों के बीच बहस।

राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर के जिले बाड़मेर में निकाली गई रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल बंद।
भरतपुर में एहतियातन इंटरनेट बंद।
अलवर में रोडवेज की बसें रोकीं।

आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर नारेबाजी की, इससे गाड़ियों की आवाजाही रुक गई।
पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज।
आरा और दरभंगा में ट्रेनें रोकी।
जहानाबाद, सहरसा और पूर्णिया में हाईवे जाम।

सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया है। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है।

बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसको लेकर अलर्ट है। कांग्रेस, TMC, सपा, बसपा, RJD, झामुमो समेत कई दलों ने बंद का समर्थन किया है। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply