भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे 3 बांग्लादेशी, इस शख्स ने की मदद, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

 

भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे 3 बांग्लादेशी, इस शख्स ने की मदद, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

Assam : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के राजनीतिक तख्तापलट के बाद बांग्लादेशियों द्वारा भारत में घुसपैठ की कोशिश हो रही है. इतना ही नहीं बांग्लादेशियों की कोशिशों में लगातार तेजी भी देखने को मिल रही है. आए दिन घुसपैठ की खबरें आ रही हैं. अब असम (Assam) पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए तीन बांग्लादेशियों को पकड़ लिया और उन्हें उनके देश वापिस भेजा है. इस घटना की जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश सरमा ने दी है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

भारत में घुसपैठ कर रहे हैं बांग्लादेशी

Assam

दरअसल असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने मंगलवार को जानकारी दी कि असम पुलिस ने कल रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. जो त्रिपुरा की ओर से भारत में घुसे हुए थे. घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद अबू शाद, असदुल इस्लाम और मोहम्मद सरवर के रूप में हुई है. इन लोगों को त्रिपुरा से लगी अंतरराज्यीय सीमा से होते हुए असम (Assam) के करीमगंज जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि राजशाही जिले के गोदागरी गांव के एमडी अबू शाद, असदुल इस्लाम और एमडी सरवर की पहचान हुई है.

भारत में घुसने की कोशिश में हुए गिरफ्तार

Assam

इतना ही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास आधार कार्ड भी था. और वो दूसरी बार भारत में प्रवेश करने के लिए आए थे. घुसपैठियों का कहना था कि वे श्रम कार्य के लिए चेन्नई जाना चाहते हैं. लेकिन बाद में उन्हें वापिस बांग्लादेश भेज दिया गया. असम में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों वापिस बांग्लादेश भेज दिया है. वहीं आतंकवादी मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर बांग्लादेश के नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश में मदद की थी. उसको बंधक बना लिया गया है.

असम के सीएम सरमा ने दी घुसपैठ की जानकारी

Assam Police apprehended three Bangladeshi nationals last night who entered India from the Tripura side. The individuals were identified as MD Abu Shaid, son of Abdul Adud from Akhila village, Rajshahi district; Asadul Islam, son of the late Atabur Rahman from Godagari village,… pic.twitter.com/Yl2KwvyNBf

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 20, 2024

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि असम पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पड़ोसी देश वापिस भेज दिया था. तीन बांग्लादेश के राजशाही जिलों में रहने वाले लोग और काम के लिए चेन्नई जाने की योजना बना रहे थे. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘असम पुलिस ने कल रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो त्रिपुरा की ओर से भारत में घुसे हुए थे. एक के पास आधार कार्ड मिला है. वह दूसरी बार भारत में आया था.

बांग्लादेश स्थिति पर सीएम ने जताई चिंता

Assam

बांग्लादेश की स्थिति पर असम (Assam) के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा बांग्लादेश में जो घटना हुई है वह चिंताजनक हैं. देश कि सीमा को सुरक्षित करना होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी संभावना व्यक्त की है कि भविष्य में बांग्लादेश में आतंकवादी घटना हो सकती है. इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *