Kawasaki Ninja 300: कावासाकी (Kawasaki) की स्पोर्ट्स बाइक भारतीय टू व्हीलर मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। कंपनी ने अब अपनी बाइक कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) के मेड-इन-इंडिया मॉडल को मार्केट में उतारा है। आपको बता दें कि इस बाइक की भारतीय टू व्हीलर मार्केट में मौजूदगी तकरीबन एक दशक से है। इस बाइक को पहली बार जब लॉन्च किया गया था। उस समय यह CBU यूनिट यानी कि पुरी तरह विदेश से बनकर आती थी। लेकिन अब इसका निर्माण भारत मे ही हो रहा है।
मेड-इन-इंडिया Kawasaki Ninja 300
कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) बाइक के मेड-इन-इंडिया मॉडल में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है। इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसमें ABS फीचर का जुड़ना है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें दो नए कलर वेरिएंट कैंडी लाइम ग्रीन और मैटलिक मूनडस्ट ग्रे भी दिए हैं। कावासाकी की इस बाइक का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी है। जो देखने मे काफी अच्छा लगता है।
Kawasaki Ninja 300 बाइक इंजन और पावरट्रेन
कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) बाइक के इंजन की बात करें इसमें आपको हाई-रिवाइविंग 296 cc, पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 11,000 rpm पर 39 hp का अधिकतम पावर और 11,000 rpm पर 26.1 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है। इस बाइक में आपको 780 mm का सीट मिलता है। जो छोटी राइड में आपको बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
Kawasaki Ninja 300 कीमत
कंपनी की इस बाइक में 17-लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। जिसे एकबार फुल कराके काफी लंबी दूरी की यात्रा की जा सकती है। कंपनी ने इसमें पेटल डिस्क ब्रेक लगाया है। जो सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर है। इसके कीमत की बात करें तो जब इसके CBU मॉडल को बाजार में उतारा गया था। तब इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये थी। लेकिन अब इसके भारत मे निर्मित मॉडल की कीमत 3.43 लाख रुपये है।