भारत में मिले 28 दिन में कोविड के 908 नये मामले, क्या फिर से फैल रहा है कोरोना ?

भारत में मिले 28 दिन में कोविड के 908 नये मामले, क्या फिर से फैल रहा है कोरोना ?

New Covid-19 Cases In India: कोविड-19 महामारी खत्म तो हो गयी है लेकिन, इस बीमारी का साया अभी तक पूरी तरह हटा नहीं है। कभी-कभार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से  कोविड-19 संक्रमण के कुछ मामले सामने आ जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, , इस साल 24 जून से 21 जुलाई के बीच भारत में कोविड-19 के कुल 908 नये मामले (new covid cases in India) सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की कोविड संक्रमण की वजह से मृत्यु (death due to covid infection)  भी हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक, भारत के कई राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है। इनमें, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मेघालय, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 5 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट देखी जा रही है। WHO के नयी अपडेट से पता चला है कि,

  •  24 जून से 21 जुलाई के बीच, 85 देशों में हर सप्ताह कोरोना वायरस-2 के लिए औसतन 17,358 नमूनों का परीक्षण किया गया।
  • इस दौरान पिछले 28 दिन (27 मई से 23 जून) की तुलना में दुनिया भर में नए मामलों में 30 प्रतिशत और मौतों में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 96 देशों में 1,86,000 से अधिक नए मामले सामने आए और 35 देशों में 2,800 से अधिक मौतें हुईं।
  • डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी की शुरुआत से लेकर 21 जुलाई तक दुनिया भर में 77.5 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और 70 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • भारत में कोविड संक्रमण से  908 नए मामले और दो मौतों की पुष्टि की गयी।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर जेएन.1 (JN.1) के मामले सबसे अधिक आए हैं। इस वेरिएंट के मामले 135 देशों में पाए गए हैं।

इन राज्यों में पाए गए सबसे अधिक मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा (JP Nadda, Health Minister, India) ने इस महीने की शुरुआत में संसद को सूचित किया कि अभी तक अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी की गंभीरता में कोई वृद्धि नहीं हुई है। नड्डा ने बताया कि 5 अगस्त तक कोविड के केपी म्यूटेंट स्ट्रेन (KP Mutant strain) के 824 मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 417 मामले (Covid cases in Maharashtra) थे, उसके बाद पश्चिम बंगाल में 157 और उत्तराखंड में 64 मामले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *