मकान मालिक कितना किराया बढ़ा सकता है, किराएदार जान लें कानून.

पिछले साल के मुकाबले बैंगलोर (Banglore) में किराया दोगुना हो गया है. ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया पर अचानक किराया बढ़ाने को लेकर शिकायत कर रहे हैं, सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि रेंट एग्रीमेंट (rent aggrement) होने के बावजूद मकान मालिक अचानक किराया बढ़ाने की बात कह रहे हैं, विरोध करने पर मकान मालिक कह रहा है “अगर तुम्हें नहीं जम रहा है तो घर खाली कर दो, कहीं और रहो.” लेकिन मकान मालिक का इस तरह किराया बढ़ाना गैर-कानूनी है.