मजेदार जोक्स: एक खूबसूरत लड़की डॉक्टर के पास गयी, लड़की- डॉक्टर साब, मेरे होंठ बहुत ख़राब है…

मजेदार जोक्स: एक खूबसूरत लड़की डॉक्टर के पास गयी, लड़की- डॉक्टर साब, मेरे होंठ बहुत ख़राब है…

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

संता- ये किस चीज़ का खेत है?

किसा- ये कपास का खेत है,

जिससे कपड़े बनाये जाते है!

संता- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?

किसान बेहोश…!!

संता इंटरव्यू देने जाता है..

इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का अनुभव है?

संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो पर ट्राई नहीं किया,

लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है…!!
इसे भी जरूर पढ़ें –

संता- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा

बंता- बोल क्या इच्छा है तेरी?

संता- मुझे 2 लाख रुपये चाहिए…!!

होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.

पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,

नीला, पीला, गुलाबी या हरा?

भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो

लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए

लड़की- बादल गरजे तो तेरी याद आती है,

सावन आने से तेरी याद आती है,

बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है.

लड़का- पता है पता है..तेरी छतरी मेरे

पास पड़ी है जल्दी लौटा दूंगा. मर मत!!!

पति- दिन भर सोती रहती हो

पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ

पति- चाय बना दो जल्दी से

पत्नी- खुद बना लो ना

पति- मेरे सर में तेज दर्द है

पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है

पति- ठीक है इधर आओ…तुम मेरा सर दबा दो

और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली…

पत्नी- भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो…

सारे काम अच्छे होंगे

पति- मैं नहीं मानता..शादी वाले दिन भी हाथ

जोड़कर ही घर से निकला था

दुनिया में सबसे आराम का काम…

दुनिया में सबसे आराम का काम उस बंदे का होता है

जो कटघरे में खड़े गवाह से…
.
.
.
‘मैं जो कहूंगा सच कहूंगा’ कहलवाने के लिए

गीता की किताब हाथ में देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *