मजेदार जोक्स: पप्पू गोवा गया और 20 दिन तक नहीं लौटा, पप्पू की पत्नी ने उसे मैसेज किया…!

मजेदार जोक्स: पप्पू गोवा गया और 20 दिन तक नहीं लौटा, पप्पू की पत्नी ने उसे मैसेज किया…!

जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने भर से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

Joke 1

जज- घर में मालिक होते हुए तुमने चोरी कैसे की?

चोर ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया..

चोर- साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है,

सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?

Joke 2

पत्नी मायके से फोन करती है पति को…

पत्नी- अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है

पति- मेरा सारा खून तो तू पी गई,

मच्छर क्या ‘रक्त दान’ करने आएगा??

Joke 3

बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी तभी

वहां से एक लड़का motorcycle पर निकला…

थोड़ी दूर जाकर वो वापिस लौट आया और लड़की से पूछा..

लड़का- पहचाना?

लड़की- नहीं

लड़का- अभी तो तेरे सामने निकला था !!!

Joke 4

चाइना वाले कभी हमारे देश की बराबरी नहीं कर सकते!!

कयोंकि जितनी उनकी आंख खुलती है,

नींद में उतनी आंख खोल के तो…

अपने यहां के लोग स्टेटस पोस्ट कर देते हैं.

इसे भी जरूर पढ़ें –

Joke 5

90 साल के एक दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे.

स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देखकर फूट-फूट कर रोते

हुए बोले, “योगा के चक्कर में नहीं पड़ता तो कब का

यहां पहुंच गया होता”

Joke 6

उपवास नयी स्टाइल में.

एक दिन रहकर देखो इन सबके बिना….

कंप्यूटर, मोबाइल, फेसबुक, बिजली, इंटरनेट, बाइक,

व्हाट्सएप, टीवी…

ये सब छोड़कर एक दिन उपवास करके देखो.

भगवान खुद धरती पर आकर कहेंगे, “बस कर पगले,

रुलाएगा क्या!”

Joke 7

लड़की वाले- कितना कमा लेते हो

मैं- इस महीने 2 करोड़ कमाए

लड़की वाल- फिर क्या किया?

मैं- फिर ‘तीन पत्ती’ ऐप हैंग हो गया.

Joke 8

प्रश्न- पहले अंण्डा आया या मुर्गी?

उत्तर- सबसे पहले चखना आया फिर अंडा

और बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर और आई.

लास्ट में बिल आया!!!

Joke 9

पत्नी- मेरी शराफत देखो, मैंने तुम्हे देखे

बगैर ही शादी कर ली.

पति- और मेरी शराफत देखो, मैंने देख कर

भी इनकार नहीं किया.

Joke 10

पप्पू गोवा गया और 20 दिन तक नहीं लौटा.

पप्पू की पत्नी ने उसे मैसेज किया…

पत्नी- जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद सकते हो,

मैं वह यहां दान भी कर सकती हूं.

पप्पू रात को ही वापस लौट आया…!!

Joke 11

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था

लड़की- हम कहां जा रहे हैं?

लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर

लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?

लड़का- मुझे खुद अभी पता चला

लड़की- कैसे?

लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *