एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक डॉक्टर- यार, अब तो तेरी बल्ले-बल्ले हो जाएगी.
तूने इतनी अच्छी दवा इजाद की है.
लेकिन तू मुंह लटका कर क्यों बैठा है?
दूसरा डॉक्टर- खाक बल्ले-बल्ले होगी!
मेरी दवा से पचास साल की औरत पच्चीस साल की हो जाती है.
कोई औरत अपनी उम्र पचास साल बताए तब तो दवा बिके.
संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है
डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर
भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था
उस पर लिखा था फिर मिलेंगे.
इसे भी जरूर पढ़ें –
संता की बीवी- सुनिए जी, रात नींद में आप मुझे गालियां दे रहे थे
संता- ओ नहीं सोणिये, ये तुम्हारा वहम है
बीवी- क्या वहम है?
संता- यही कि मैं नींद में था!
संता अब आईसीयू में भर्ती है
संता की प्रेमिका मर गयी.
संता उससे लिपटकर दो घंटे से रोये जा रहा था.
बहुत देर बाद प्रेमिका की लाश उठकर बोली…
“ले तू मर जा पहले, कमीना ऊपर ही चढ़ा जा रहा है इतनी
गर्मी में”
एक बार पति पत्नी घूमने जा रहे थे.
रास्ते मे गधा मिला. पत्नी को मजाक सूझी.
पत्नी- आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना निकला…
बोला, “ससुर जी नमस्ते”
लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी.
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी बंगाली आदमी बोला…
बंगाली- हॉट
लड़की- थैंक यू डिय
बंगाली- अरे काहे का थैंक्यू…हम बोला आगे से हॉट
हमको उतरना है
जनसंख्या को काबू में करने के लिये सरकार ने नया कानून बनाया है.
4 बच्चे पैदा करने वाले हसबैंड को 6 महीने की सजा,
8 बच्चे पैदा करने पर तीन साल की सजा और
यदि 12 बच्चे पैदा किये तो पड़ोसियो को भी 5 साल की सजा होगी…
क्योंकि सरकार का मानना है कि एक अकेले हसबैंड के बस की बात नहीं है