मरने के बाद हमारा दिमाग (Brain) कितने समय तक जीवित रहता है ? जाने UPSC Interview मे पूछे जाने वाले इस तरह के सवाल-जवाब

मरने के बाद हमारा दिमाग (Brain) कितने समय तक जीवित रहता है ? जाने UPSC Interview मे पूछे जाने वाले इस तरह के सवाल-जवाब

 

Interview Questions: इंटरव्यू (Interview) एक ऐसा पड़ाव होता है, जहां पहुंचकर ऐसा लगता है कि बस अब नौकरी (Jobs) हमारी लेकिन कई बार इंटरव्यू (Interview) में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।

ऐसा ही अक्सर यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूवर का सवाल (Interviewer Question) तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती (Wrong) कर बैठते हैं। कई बार ऐसे सवाल प्रेज़ेंस ऑफ माइंड और आइक्यू लेवल (IQ Level) चेक (Check) करने के लिए पूछे जाते हैं।

यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं। जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू (Interview) में पूछे जा सकते हैं।

1- सवाल: इंग्लिश में ऐसा कौन सा शब्द है, जिसे हमेशा WRONG पढ़ा जाता है?
जवाब: WRONG।
2- सवाल: ऐसी कौन सी चीज़ है, जो खाने के लिए खरीदी जाती है मगर खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट।
3- सवाल: मरने के बाद हमारा दिमाग (Brain) कितने समय तक जीवित रहता है?
जवाब: करीब 7 मिनट तक।
4- सवाल: किस ग्रह पर 42 साल तक रात और 42 साल तक दिन रहता है?
जवाब: यूरेनस (Uranus)।
5- सवाल: सूर्य की रोशनी धरती पर कितने समय में आ जाती है?
जवाब: 8।3 मिनट।
6- सवाल: 01 लीटर (Liter) पानी में कितनी बूंद होती हैं?
जवाब: करीब 20 हजार।
7- सवाल: रेल मार्ग के द्वारा कन्याकुमारी से जम्मू की दूरी कितनी है?
जवाब: 3711 किलोमीटर।
8- सवाल: शीशे का रंग कैसा होता है?
जवाब: सफेद।
9- सवाल: हिंदी में पेंटर को क्या कहते हैं?
जवाब: चित्रकार।
10- सवाल: अमेज़न वर्षावन कितना बड़ा है?
जवाब: 6।7 मिलियन किमी²।इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *